लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वे आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग पर दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है.
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई नामी-गिरामी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लेखक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत समेत 25 बड़ी फिल्मी हस्तियों को पत्र लिखकर बुलाया गया है और फिल्म सिटी बनाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं. बता दें कि यूपी सरकार फिल्म सिटी निर्माण को लेकर हर स्तर पर तैयारी कर आगे की कार्य योजना बनाने में जुटी हुई है.
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत को भी इस बैठक में बुलाया गया है.वहीं फिल्म उद्योग से जुड़ी कई अन्य हस्तियों को भी बुलाया गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निर्माण की घोषणा के बाद बॉलीवुड के कलाकारों ने उनके इस निर्णय की सराहना करते हुए बधाई दी थी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी रविवार को सीएम योगी से मुलाकात कर बधाई दी थी. साथ ही फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा भी की. मधुर भंडारकर ने बताया था कि सीएम योगी का काम वाकई काबिले तारीफ है. उन्होंने बताया कि सीएम योगी के इस निर्णय से यूपी के कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा.
इसे भी पढे़ं- लखनऊ: कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन