ETV Bharat / city

वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ काम करना आवश्यक: सीएम योगी - assembly news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ विधानभवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भारत प्रक्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश वैश्विक चुनौतियों से अकेले सफलता पूर्वक निपटने की आशा नहीं कर सकता.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:28 PM IST

लखनऊ: विधानभवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भारत प्रक्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण दीक्षित सहित तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जाति, धर्म, पंथ भाषा सहित अनेक क्षेत्रों में विविधता पाई जाती है, इसलिए सभी को एक साथ काम करने की आवश्यकता है.

शांति और सौहार्द का दिया संदेश
सीएम योगी ने कहा कि 130 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस देश में सभी को एक साथ लेकर चलना चुनौतियां से भरा है, परन्तु हमारे देश ने सर्वसम्मति से तालमेल स्थापित कर अपनी एकता और विविधता को अपने लोकतांत्रिक प्रणाली में बड़ी सफलता पूर्वक समाहित कर विश्व में शांति और सौहार्द का संदेश दिया है.

चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ आएं
उन्होंने कहा कि कोई भी देश वैश्विक चुनौतियों से अकेले सफलता पूर्वक निपटने की आशा नहीं कर सकता. जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक विकास गरीबी भुखमरी आदि चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ काम करना आवश्यक है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ अपने सदस्य देशों को मूलभूत समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त करने और समस्याओं के समाधान पर आम सहमित बनाने का सार्थक आधार प्रदान करता है.

सभी देशों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता
सीएम योगी ने कहा कि मैं इस बात पर बल देता हूं कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के आदर्श को सभी देशों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. इसके सदस्य देशों की विविधता और अनुभवों से प्रेरणा लेकर उन देशों की मदद के लिए हमें आगे आना होगा. जो लोकतंत्र स्थापित करने और उसे मजबूत करने की दिशा में अग्रसर हैं. मैं राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारतीय क्षेत्र परिक्षेत्र के सभापित एवं लोकसभा के माननीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को यह अवसर प्रदान किया है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 घायल

मैं उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण दीक्षित जी को बधाई देता हूं, जो इस विशाल सम्मेलन को कुशलतापूर्वक आयोजित करने जा रहे हैं और आज भव्यता के साथ इस कार्यक्रम यहां पर आयोजन हो रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा से जुड़े कर्मचारियों एवं अधिकारियों का भी आभार प्रकट करता हूं, जो इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

लखनऊ: विधानभवन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के भारत प्रक्षेत्र का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण दीक्षित सहित तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में जाति, धर्म, पंथ भाषा सहित अनेक क्षेत्रों में विविधता पाई जाती है, इसलिए सभी को एक साथ काम करने की आवश्यकता है.

शांति और सौहार्द का दिया संदेश
सीएम योगी ने कहा कि 130 करोड़ से अधिक आबादी वाले इस देश में सभी को एक साथ लेकर चलना चुनौतियां से भरा है, परन्तु हमारे देश ने सर्वसम्मति से तालमेल स्थापित कर अपनी एकता और विविधता को अपने लोकतांत्रिक प्रणाली में बड़ी सफलता पूर्वक समाहित कर विश्व में शांति और सौहार्द का संदेश दिया है.

चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ आएं
उन्होंने कहा कि कोई भी देश वैश्विक चुनौतियों से अकेले सफलता पूर्वक निपटने की आशा नहीं कर सकता. जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक विकास गरीबी भुखमरी आदि चुनौतियों से निपटने के लिए एक साथ काम करना आवश्यक है. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ अपने सदस्य देशों को मूलभूत समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त करने और समस्याओं के समाधान पर आम सहमित बनाने का सार्थक आधार प्रदान करता है.

सभी देशों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता
सीएम योगी ने कहा कि मैं इस बात पर बल देता हूं कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के आदर्श को सभी देशों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. इसके सदस्य देशों की विविधता और अनुभवों से प्रेरणा लेकर उन देशों की मदद के लिए हमें आगे आना होगा. जो लोकतंत्र स्थापित करने और उसे मजबूत करने की दिशा में अग्रसर हैं. मैं राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारतीय क्षेत्र परिक्षेत्र के सभापित एवं लोकसभा के माननीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश को यह अवसर प्रदान किया है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 घायल

मैं उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण दीक्षित जी को बधाई देता हूं, जो इस विशाल सम्मेलन को कुशलतापूर्वक आयोजित करने जा रहे हैं और आज भव्यता के साथ इस कार्यक्रम यहां पर आयोजन हो रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा से जुड़े कर्मचारियों एवं अधिकारियों का भी आभार प्रकट करता हूं, जो इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.