लखनऊ: अधिकारियों के साथ सीएम योगी की बैठक गुरुवार को हुई. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में धान खरीद को लेकर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करके सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी खरीद केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदा जाए.
यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. अधिकारी धान खरीद प्रक्रिया की गहन माॅनिटरिंग करें. जिलाधिकारी धान क्रय केन्द्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें. किसानों को उनकी उपज का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि कृषि उत्पादन आयुक्त शासन स्तर से धान क्रय, निराश्रित गो-आश्रय स्थल और खाद आपूर्ति के सम्बन्ध में नियमित समीक्षा करें.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के तहत उत्तर प्रदेश धान खरीद प्रक्रिया (UP Paddy Procurement Process) को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है. धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद किए जाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया में कतई ढिलाई न बरती जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्र समय से संचालित हों. किसानों को 72 घंटे के अन्दर उनकी उपज का भुगतान हर हाल में कर दिया जाए. धान खरीद वर्ष 2021-22 में किसानों की सुविधा के लिए कई अभिनव पहल की गयी हैं. उन्होंने कृषकों को इन प्रयासों का पूरा लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा: समाजवादी सरकार बनी तो कराएंगे जातीय जनगणना, मिलेगी सबको हिस्सेदारी
वहीं अधिकारियों ने बैठक में अवगत कराया कि धान खरीद वर्ष 2021-22 में पिछले खरीद वर्ष की तुलना में अधिक संख्या में धान खरीद केन्द्र स्थापित किये गये हैं. इस वर्ष प्रदेश में 4,370 धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जबकि गत वर्ष 4,231 खरीद केन्द्र स्थापित किये गये थे. अब तक 1461 करोड़ 09 लाख रुपये मूल्य के 7.52 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप