ETV Bharat / city

सीएम योगी ने 100 दिन के एक्शन प्लान पर मंत्रियों के साथ किया मंथन - cm yogi action plan 100 days

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकार के 100 दिन के कामकाज के एक्शन प्लान पर चर्चा करने के लिए मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी विभागों को 100 दिन का एक्शन प्लान जल्द सबमिट करने के निर्देश दिए.

ईटीवी भारत
cm yogi action plan 100 days
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 10:46 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सरकार के 100 दिन के कामकाज के एक्शन प्लान पर चर्चा करने के लिए मंत्रियों और अफसरों के साथ मंथन किया. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपना 100 दिन का एक्शन प्लान जल्द पेश करें.


इस बैठक में कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने विभागों से संबंधित 100 दिन के कामकाज का प्रेजेंटेशन दिया. सीएम ने कहा है कि सभी विभाग योजनाओं को आगे बढ़ाएं. प्रदेश में विकास की गति को आगे ले जाएं. 100 दिन की कार्ययोजना पर काम हो. इसके अनुरूप पूरी प्लानिंग करके काम किये जाएं. इसे एक मिशन मानकर काम करना है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या है. इसे 100 दिन में दूर करने की योजना पर गम्भीरता से काम करने की जरूरत है. गो आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जाए. निराश्रित पशुओं की समस्या को दूर करने का काम दिया गया. मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग को भी जहरीली शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- बारह जिलों का नाम बदलने की तैयारी, क्या बदलेगा आपके जिले का नाम?


बैठक में सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों की कार्य योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. सीएम ने सभी विभागों को 10 सेक्टर में बांटकर विभाग की कार्य योजना को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और बच्चों को स्कूल से जोड़ने की योजना पर काम करने को कहा.

साथ ही गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही गई है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित सभी मंत्री उपस्थित थी. साथ ही सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सरकार के 100 दिन के कामकाज के एक्शन प्लान पर चर्चा करने के लिए मंत्रियों और अफसरों के साथ मंथन किया. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपना 100 दिन का एक्शन प्लान जल्द पेश करें.


इस बैठक में कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने विभागों से संबंधित 100 दिन के कामकाज का प्रेजेंटेशन दिया. सीएम ने कहा है कि सभी विभाग योजनाओं को आगे बढ़ाएं. प्रदेश में विकास की गति को आगे ले जाएं. 100 दिन की कार्ययोजना पर काम हो. इसके अनुरूप पूरी प्लानिंग करके काम किये जाएं. इसे एक मिशन मानकर काम करना है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या है. इसे 100 दिन में दूर करने की योजना पर गम्भीरता से काम करने की जरूरत है. गो आश्रय स्थलों का निर्माण कराया जाए. निराश्रित पशुओं की समस्या को दूर करने का काम दिया गया. मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग को भी जहरीली शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- बारह जिलों का नाम बदलने की तैयारी, क्या बदलेगा आपके जिले का नाम?


बैठक में सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों की कार्य योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. सीएम ने सभी विभागों को 10 सेक्टर में बांटकर विभाग की कार्य योजना को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और बच्चों को स्कूल से जोड़ने की योजना पर काम करने को कहा.

साथ ही गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही गई है. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित सभी मंत्री उपस्थित थी. साथ ही सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.