लखनऊ : महापौर संयुक्ता भाटिया ने 14वें वित्त आयोग की उपयोगिता अवधि बढ़ाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था, जिसका संज्ञान लेते हुए शासन ने वित्त आयोग की उपयोगिता अवधि को 30 मार्च तक बढ़ा दिया है.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि पूरे देश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण 14वें वित्त आयोग से स्वीकृति धनराशि से स्वीकृत कार्य 31 दिसंबर तक अधूरे रह गए थे. कार्यों के अधूरे रह जाने से कार्य का औचित्य ही समाप्त हो रहा था. ऐसे में सरकार द्वारा जारी धनराशि 31 दिसंबर तक खर्च न होने पर वापस हो जाती, जिसे ध्यान में रखते हुए महापौर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. इस पत्र का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने 14वें वित्त आयोग से बचे हुए कार्यों की उपयोगिता अवधि को 31 मार्च तक बढ़ाने का पत्र जारी कर दिया.
महापौर ने कहा कि जिस तरह से 31 मार्च तक उपयोगिता अवधि को बढ़ाया गया है, निश्चित रूप से इससे गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कराने में मदद मिलेगी.
मनुष्य की सफलता में व्यक्तित्व का बड़ा योगदान
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि मनुष्य की सफलता उसके व्यक्तित्व पर निर्भर करती है और मनुष्य का व्यक्तित्व उसके असली सफलता का कारण होता है. दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं.