ETV Bharat / city

हैदराबाद में BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ आज हैदराबाद पहुंचे और यहां बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए.

ईटीवी भारत
cm yogi in hyderabad
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Jul 2, 2022, 8:53 PM IST

लखनऊ: हैदराबाद में बीजेपी की 2 और 3 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं. बैठक के एजेंडे में पार्टी विस्तार समेत कई मुद्दे शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के राज सभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई उत्तर प्रदेश से पहले ही पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वैसे तो उन राज्यों के मुख्य चर्चा होनी है जहां निकट भविष्य में चुनाव होना है, मगर उत्तर प्रदेश के नेता वहां पर अहम हैं और जिनमें योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे प्रमुख है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है.

ऐसे में बूथ मैनेजमेंट से लेकर किस तरह से चुनाव अभियान चलना है और उसको कामयाब करना है. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के नेताओं के अलावा कोई भी नहीं दे सकता. इसलिए कार्यसमिति में उत्तर प्रदेश के नेताओं का उद्बोधन अहम होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देशभर में प्रतिष्ठा को देखते हुए उनका भाषण इस राष्ट्रीय कार्यसमिति में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि मीटिंग में इस बात पर मंथन किया जाएगा कि पार्टी आने वाले दिनों में क्या कदम उठाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: हैदराबाद में बीजेपी की 2 और 3 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं. बैठक के एजेंडे में पार्टी विस्तार समेत कई मुद्दे शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के राज सभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई उत्तर प्रदेश से पहले ही पहुंच चुके हैं. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वैसे तो उन राज्यों के मुख्य चर्चा होनी है जहां निकट भविष्य में चुनाव होना है, मगर उत्तर प्रदेश के नेता वहां पर अहम हैं और जिनमें योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे प्रमुख है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है.

ऐसे में बूथ मैनेजमेंट से लेकर किस तरह से चुनाव अभियान चलना है और उसको कामयाब करना है. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के नेताओं के अलावा कोई भी नहीं दे सकता. इसलिए कार्यसमिति में उत्तर प्रदेश के नेताओं का उद्बोधन अहम होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देशभर में प्रतिष्ठा को देखते हुए उनका भाषण इस राष्ट्रीय कार्यसमिति में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पिता की पिस्टल से खेल रहे दो मासूम भाइयों से दबा ट्रिगर, गोली लगने से छोटे भाई की मौत

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि मीटिंग में इस बात पर मंथन किया जाएगा कि पार्टी आने वाले दिनों में क्या कदम उठाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 2, 2022, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.