ETV Bharat / city

जुमे पर संगीनों के साए में होगा शहर, चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर

जुमे को लेकर राजधानी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है. इसके लिये ड्रोन के जरिेये पुराने लखनऊ के इलाकों पर नजर रखी जा रही है. वहीं रिजर्व पुलिस लाइन से कई थानों में भारी मात्रा में असलहे भेजे गए हैं.

ईटीवी भारत
ड्रोन से नजर
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 7:50 PM IST

लखनऊ: हाल ही में कानपुर में हुई हिंसा के बाद राजधानी समेत कई जिलों को सक्रिय किया गया है. जुमे पर किसी बड़ी घटना की आशंका के चलते पुलिस ने शस्त्रागार से असलहे बाहर निकाल लिए हैं. जुमे पर पुलिसकर्मी हथियारों से लैस होकर सड़क पर नजर आएंगे. इस दौरान ड्रोन के जरिेये हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.

भाजपा नेता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद कानपुर में पिछले दिनों हालात बिगड़ गए थे. जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने तमाम आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जुमे पर उसी तरह की घटना की पुनरावृति लखनऊ में न हो इसे लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. बरेलवी धर्मगुरु व इत्तेहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जुमे पर प्रदेश भर के सभी मुस्लिमों को एकजुट करने की बात कही है.

चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर

हर गली कूचे पर पुलिस की नजर: जानकारी के मुताबिक पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के हर थाने को अतिरिक्त फोर्स और हथियार मुहैया कराये गये हैं. गुरुवार को अफसरों ने असलहों का स्वयं जायजा लिया. इसका रिहर्सल भी कराया गया. चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला थानों में रिजर्व पुलिस लाइन से भारी मात्रा में असलहे भेजे गए हैं.

ड्रोन से नजर
ड्रोन से नजर

ये भी पढ़ें : PUBG MURDER CASE: मां की हत्या करने वाले बच्चे को कोई पछतावा नहीं, पढ़िए बेटे के 10 जवाब

पुलिस ने जुमे से एक दिन पहले ही पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ड्रोन छोड़ दिए हैं. हर घर की छत और गली की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. नजर रखी जा रही है कि कहीं किसी छत पर पत्थर तो इकट्ठे नहीं किए गए हैं. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय को हर घंटे की फुटेज भेजी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: हाल ही में कानपुर में हुई हिंसा के बाद राजधानी समेत कई जिलों को सक्रिय किया गया है. जुमे पर किसी बड़ी घटना की आशंका के चलते पुलिस ने शस्त्रागार से असलहे बाहर निकाल लिए हैं. जुमे पर पुलिसकर्मी हथियारों से लैस होकर सड़क पर नजर आएंगे. इस दौरान ड्रोन के जरिेये हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.

भाजपा नेता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के बाद कानपुर में पिछले दिनों हालात बिगड़ गए थे. जमकर पत्थरबाजी हुई थी. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने तमाम आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जुमे पर उसी तरह की घटना की पुनरावृति लखनऊ में न हो इसे लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है. बरेलवी धर्मगुरु व इत्तेहाद-ए-मिल्लत के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने जुमे पर प्रदेश भर के सभी मुस्लिमों को एकजुट करने की बात कही है.

चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर

हर गली कूचे पर पुलिस की नजर: जानकारी के मुताबिक पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के हर थाने को अतिरिक्त फोर्स और हथियार मुहैया कराये गये हैं. गुरुवार को अफसरों ने असलहों का स्वयं जायजा लिया. इसका रिहर्सल भी कराया गया. चौक, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बाजारखाला थानों में रिजर्व पुलिस लाइन से भारी मात्रा में असलहे भेजे गए हैं.

ड्रोन से नजर
ड्रोन से नजर

ये भी पढ़ें : PUBG MURDER CASE: मां की हत्या करने वाले बच्चे को कोई पछतावा नहीं, पढ़िए बेटे के 10 जवाब

पुलिस ने जुमे से एक दिन पहले ही पुराने लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ड्रोन छोड़ दिए हैं. हर घर की छत और गली की निगरानी ड्रोन से की जा रही है. नजर रखी जा रही है कि कहीं किसी छत पर पत्थर तो इकट्ठे नहीं किए गए हैं. इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय को हर घंटे की फुटेज भेजी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 9, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.