ETV Bharat / city

PUBG MURDER CASE: मां की हत्या करने वाले बच्चे को कोई पछतावा नहीं, पढ़िए बेटे के 10 जवाब

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 3:50 PM IST

राजधानी लखनऊ में पबजी खेलने से मना करने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में बच्चे ने पूरी कहानी बयां की. हत्या की कहानी बताते वक्त बेटे को कोई पछतावा नहीं था.

ईटीवी भारत
यमुनापुरम काॅलोनी

लखनऊ: राजधानी में अपनी मां की गोली मारकर हत्या करने वाले 16 साल के बच्चे को कोई पछतावा नहीं है. पुलिस के सामने उसने जिस लहजे में हत्या की दास्तां बताई उससे एक पल भी एहसास नहीं हुआ कि बच्चे के अंदर इतना गुस्सा भरा हो सकता है.

राजधानी में मंगलवार 7 जून को जब पीजीआई पुलिस यमुनापुरम काॅलोनी सैन्य अधिकारी नवीन सिंह के घर पहुंची तो 16 साल का बेटा और 10 साल की बेटी मिली थी. मां साधना की लाश बेडरूम में सड़ चुकी थी. पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले आई और पूरी जानकारी ली. इस दौरान बेटा कई कहानियां रचने लगा, लेकिन अंत में उसने सच्चाई बयां की तो पुलिस के होश उड़ गये. हत्या की कहानी बताते वक्त बेटे को कोई पछतावा नहीं था.

पुलिस और 16 साल के बेटे के बीच 10 सवाल-जवाब

पुलिस अधिकारी : तुमने ऐसा क्यों किया ?

आरोपी बेटा: शांत रहा

पुलिस अधिकारी : फिर पूछा?

आरोपी बेटा: मम्मी हर काम में रोका टोकी बहुत करती थी. मोबाइल गेम नहीं खेलने देती थी.

पुलिस अधिकारी: क्या मम्मी मारती भी थीं?

आरोपी बेटा: हां, मम्मी बोलती थी कि तुम्हे जहर दे देंगें, तो मैं डर गया था.

पुलिस अधिकारी: गोली कैसे और कब मारी?

आरोपी बेटा: रात में सोते समय. जब मम्मी सो गई तब पापा की पिस्टल से सिर पर गोली मारी.

पुलिस अधिकारी: डर नहीं लगा पुलिस पकड़ लेगी?

आरोपी बेटा: नहीं

पुलिस अधिकारी: बहन को क्या बताया?

आरोपी बेटा: मम्मी के बारे में किसी को बताया तो तुमको भी ऐसे मार दूंगा, तुम चुप रहना

पुलिस अधिकारी: कौन सा गेम खेलते थे फोन में?

आरोपी बेटा: ऑनलाइन गेम. PUBG, फाइटर इंस्टाग्राम पर रहता था. अच्छा लगता था. मम्मी रोकती थी. गुस्सा आता था.

पुलिस अधिकारी: पापा अगर मारते तो उनको भी गोली मार देते?

आरोपी बेटा: वो तब देखा जाता, क्या करता अभी क्या बताऊं.

पुलिस अधिकारी: तुमको जेल हो जायेगी, नहीं सोचा था?

आरोपी बेटा: नहीं, इतना नहीं सोचता हूं.

ये भी पढ़ें : Lucknow PUBG Case: मां की लाश ठिकाने लगाने के लिए बेटे ने तय किए थे रेट, 5 हजार में हुई थी डील

पुलिस अधिकारी: दोस्तों के साथ पार्टी क्यों की?

आरोपी बेटा: रात में डर गया था और बहुत दिनों से उनके साथ मूवी नहीं देखी थी, वो मुझसे कह रहे थे, तब मैने कहा कि चलो घर चलें. लैपटॉप पर देखते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में अपनी मां की गोली मारकर हत्या करने वाले 16 साल के बच्चे को कोई पछतावा नहीं है. पुलिस के सामने उसने जिस लहजे में हत्या की दास्तां बताई उससे एक पल भी एहसास नहीं हुआ कि बच्चे के अंदर इतना गुस्सा भरा हो सकता है.

राजधानी में मंगलवार 7 जून को जब पीजीआई पुलिस यमुनापुरम काॅलोनी सैन्य अधिकारी नवीन सिंह के घर पहुंची तो 16 साल का बेटा और 10 साल की बेटी मिली थी. मां साधना की लाश बेडरूम में सड़ चुकी थी. पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले आई और पूरी जानकारी ली. इस दौरान बेटा कई कहानियां रचने लगा, लेकिन अंत में उसने सच्चाई बयां की तो पुलिस के होश उड़ गये. हत्या की कहानी बताते वक्त बेटे को कोई पछतावा नहीं था.

पुलिस और 16 साल के बेटे के बीच 10 सवाल-जवाब

पुलिस अधिकारी : तुमने ऐसा क्यों किया ?

आरोपी बेटा: शांत रहा

पुलिस अधिकारी : फिर पूछा?

आरोपी बेटा: मम्मी हर काम में रोका टोकी बहुत करती थी. मोबाइल गेम नहीं खेलने देती थी.

पुलिस अधिकारी: क्या मम्मी मारती भी थीं?

आरोपी बेटा: हां, मम्मी बोलती थी कि तुम्हे जहर दे देंगें, तो मैं डर गया था.

पुलिस अधिकारी: गोली कैसे और कब मारी?

आरोपी बेटा: रात में सोते समय. जब मम्मी सो गई तब पापा की पिस्टल से सिर पर गोली मारी.

पुलिस अधिकारी: डर नहीं लगा पुलिस पकड़ लेगी?

आरोपी बेटा: नहीं

पुलिस अधिकारी: बहन को क्या बताया?

आरोपी बेटा: मम्मी के बारे में किसी को बताया तो तुमको भी ऐसे मार दूंगा, तुम चुप रहना

पुलिस अधिकारी: कौन सा गेम खेलते थे फोन में?

आरोपी बेटा: ऑनलाइन गेम. PUBG, फाइटर इंस्टाग्राम पर रहता था. अच्छा लगता था. मम्मी रोकती थी. गुस्सा आता था.

पुलिस अधिकारी: पापा अगर मारते तो उनको भी गोली मार देते?

आरोपी बेटा: वो तब देखा जाता, क्या करता अभी क्या बताऊं.

पुलिस अधिकारी: तुमको जेल हो जायेगी, नहीं सोचा था?

आरोपी बेटा: नहीं, इतना नहीं सोचता हूं.

ये भी पढ़ें : Lucknow PUBG Case: मां की लाश ठिकाने लगाने के लिए बेटे ने तय किए थे रेट, 5 हजार में हुई थी डील

पुलिस अधिकारी: दोस्तों के साथ पार्टी क्यों की?

आरोपी बेटा: रात में डर गया था और बहुत दिनों से उनके साथ मूवी नहीं देखी थी, वो मुझसे कह रहे थे, तब मैने कहा कि चलो घर चलें. लैपटॉप पर देखते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.