लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को विभागीय कार्य योजनाओं की प्रगति को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से विगत मार्च माह में राज्य सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हुई थी. सरकार के गठन के उपरांत सभी विभागों के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रथम 100 दिनों, 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष और 5 वर्ष की कार्ययोजना तय की गई थी. यह बेहतरीन टीम वर्क का ही परिणाम है कि प्रत्येक कार्य अपने तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण हुआ है.
उन्होंने कहा कि भावी कार्ययोजना सम्बंधित विभागीय मंत्री और अधिकारियों द्वारा तय की गई है. इसका समयबद्ध क्रियान्वयन आपकी ही जिम्मेदारी है. विभागीय मंत्रियों द्वारा नियमित अंतराल पर कार्ययोजना की समीक्षा किया जाना अपेक्षित है. सीएम ने कहा कि हाल के दिनों में विभिन्न प्रदेशों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नियोजित प्रयासों से उत्तर प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है, जनजीवन सामान्य है. कोविड की बदलती स्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड टीके की बूस्टर डोज को निःशुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया है. हमारा लक्ष्य हो कि आगामी 75 दिनों में न्यूनतम 13 करोड़ प्रदेशवासियों को कोविड टीके का सुरक्षा कवच मिल जाए.
सीएम ने कहा कि राज्य सड़क परिवहन निगम की बस सेवा आज भी बड़ी आबादी के लिए आवागमन का प्रमुख साधन है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में कम से कम एक बस स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने का लक्ष्य रखें. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय 16 जून से खुल चुके हैं. 02 करोड़ बच्चों के नामांकन के लक्ष्य के सापेक्ष बेहतर प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि 'जल जीवन मिशन' से आज बुंदेलखंड-विंध्य क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है. हर घर में शुद्ध पेयजल का सपना पूरा हो रहा है. 'हर घर नल-हर घर जल' के संकल्प के साथ अकेले विंध्य-बुंदेलखंड क्षेत्र में 18.67 लाख घरों को पाइप्ड पेयजल से जोड़ा गया है. योजनान्तर्गत सभी कार्यों को समयबद्धता के साथ चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाए. सीएम ने कहा कि मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाए. नई खेल नीति को यथाशीघ्र तैयार कर प्रस्तुत किया जाए.
सीएम ने दिये ये निर्देश
- भारत सरकार की तर्ज पर नवीन जेल मैन्युअल को तत्काल प्रभावी किया जाए.
- प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर एक-एक खाद्य एवं औषधि टेस्टिंग प्रयोगशाला स्थापित करने के कार्य में तेजी लाई जाये.
- जनपद अयोध्या अंतर्गत देवगांव क्षेत्र में 50 शैय्या के अस्पताल का निर्माण कार्य तेज किया जाए. नवीन सीएचसी की स्थापना स्थानीय जनसंख्या और क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं के आधार पर किया जाना चाहिए. प्रयास हो कि सीएचसी में न्यूनतम 50 शैय्या की सुविधा हो.
- बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात और औरैया जनपद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करते हुए लेटर ऑफ परमीशन प्रॉप्त किया जाए.
- युवाओं की सुविधा को देखते हुये जनपदों में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना का कार्य तेज किया जाना चाहिए.
- एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के बेड़े में और बढ़ोतरी आवश्यक है. इस कार्य में सीएसआर उपयोगी हो सकता है. सभी मोबाइल मेडिकल वैन क्रियाशील रहें. इनका रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखे जाने के लिए तकनीकी सहयोग लिया जाना चाहिए. एम्बुलेन्स संचालन से जुड़े कार्मिकों के विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है.
- मोबाइल वेटनरी यूनिट (MVU) के माध्यम से पशुपालकों के द्वार तक पशु चिकित्सा की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं.
- मेडिकल कॉर्पोरेशन की व्यवस्था को और बेहतर करने की आवश्यकता है. दवाओं की कंपनी दर पर खरीद हो.
ये भी पढ़ें : महिला की मौत के बाद हुआ खुलासा, फर्जी डिग्री लेकर कर रहा था मरीजों का इलाज, भाई ने लगाये गंभीर आरोप
- साइबर अपराध की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुलिस परिक्षेत्र स्तर पर साइबर फोरेंसिक लैब की स्थापना कराई जाए. इसी प्रकार, सभी पुलिस रेंज में साइबर थाने व्यवस्थित रूप से क्रियाशील रहें
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप