ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुबह 10 से 11 बजे तक जनसुनवाई करने के दिए सख्त निर्देश - officers to conduct public hearing

सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि जनशिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये. सरकार ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त अपने कार्यालय में समस्त कार्य दिवसों में सुबह 10 से 11 बजे तक जनसुनवाई करें और वहीं पर समस्याओं का निस्तारण करें.

etv bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:03 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार का कहना है कि पिछले पांच सालों में मुख्यमंत्री योगी ने जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं तुरंत निस्तारण अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखा है. इसके लिए वह स्वयं समीक्षा भी करते रहे हैं. इसी के अनुपालन में सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि जनशिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए.

सरकार ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त अपने कार्यालय में समस्त कार्य दिवसों में सुबह 10 से 11 बजे तक जनसुनवाई करें और वहीं पर समस्याओं का निस्तारण करें. यदि जनसुनवाई में अधिकारियों की अनुपस्थिति पाई जाती हैं और आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण नहीं होता है. तो सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है कि यदि किसी प्रार्थी की समस्या ज्यादा समय से लम्बित है, तो दूरभाष पर राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर प्राप्त समस्याओं का निस्तारण कराया जाए. विशेष कर भूमि सम्बन्धी विवाद में पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यदि आवश्यक हो तो राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करें.

प्रदेश सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई के समय अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की यदि भ्रष्टाचार आदि की शिकायतें प्राप्त होती हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाए. यदि कोई शिकायतकर्ता एक बार से अधिक शिकायत देता है तो समस्या के मूल कारण को समझकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जनसुनवाई के वक्त जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जनसमस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए. सीयूजी नम्बर पर वरिष्ठ अधिकारीगण स्वयं उत्तर दें.

यह भी पढ़ें-6 जून को विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, सर्व दलीय नेताओं की हुई बैठक

प्रदेश सरकार ने मण्डल व जिलास्तरीय अधिकारी नियमित रूप से आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, तहसील/थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी ब्लॉक, तहसील या थाने में अधिकतम मामले लम्बित हों. उनके संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

गौरतलब है कि जनशिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री ने समय-समय पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी निर्देश दिए हैं. यह भी निर्देश दिया है कि जिलास्तरीय अधिकारी ऐसे चिन्हित तहसील व थानों की विशेष समीक्षा करें और आवश्यकता हो तो भ्रमण भी सुनिश्चित कर मानक के अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित करें. इसके साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करना जनपद के अधिकारियों का उत्तरदायित्व है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: योगी सरकार का कहना है कि पिछले पांच सालों में मुख्यमंत्री योगी ने जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं तुरंत निस्तारण अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखा है. इसके लिए वह स्वयं समीक्षा भी करते रहे हैं. इसी के अनुपालन में सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि जनशिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए.

सरकार ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त अपने कार्यालय में समस्त कार्य दिवसों में सुबह 10 से 11 बजे तक जनसुनवाई करें और वहीं पर समस्याओं का निस्तारण करें. यदि जनसुनवाई में अधिकारियों की अनुपस्थिति पाई जाती हैं और आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण नहीं होता है. तो सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है कि यदि किसी प्रार्थी की समस्या ज्यादा समय से लम्बित है, तो दूरभाष पर राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर प्राप्त समस्याओं का निस्तारण कराया जाए. विशेष कर भूमि सम्बन्धी विवाद में पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक यदि आवश्यक हो तो राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करें.

प्रदेश सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई के समय अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की यदि भ्रष्टाचार आदि की शिकायतें प्राप्त होती हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाए. यदि कोई शिकायतकर्ता एक बार से अधिक शिकायत देता है तो समस्या के मूल कारण को समझकर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जनसुनवाई के वक्त जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जनसमस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए. सीयूजी नम्बर पर वरिष्ठ अधिकारीगण स्वयं उत्तर दें.

यह भी पढ़ें-6 जून को विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति, सर्व दलीय नेताओं की हुई बैठक

प्रदेश सरकार ने मण्डल व जिलास्तरीय अधिकारी नियमित रूप से आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, तहसील/थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. यह भी निर्देशित किया गया है कि किसी ब्लॉक, तहसील या थाने में अधिकतम मामले लम्बित हों. उनके संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

गौरतलब है कि जनशिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री ने समय-समय पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी निर्देश दिए हैं. यह भी निर्देश दिया है कि जिलास्तरीय अधिकारी ऐसे चिन्हित तहसील व थानों की विशेष समीक्षा करें और आवश्यकता हो तो भ्रमण भी सुनिश्चित कर मानक के अनुरूप निस्तारण सुनिश्चित करें. इसके साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करना जनपद के अधिकारियों का उत्तरदायित्व है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.