लखनऊ: दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे करीब 20 लाख रुपये से अधिक कीमत का लाया गया सोना बुधवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) पर पकड़ लिया गया. कस्टम अधिकारी बरामद सोना जब्त करने के साथ ही यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं.
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक दुबई से बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे इंडिगो विमान (6ई- 1088) से उतरे यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही थी. तभी एक यात्री पर संदेह हुआ और उसे अलग ले जाकर उसकी तलाशी लेने के साथ ही उससे पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसके मलाशय से काले टेप से लिपटे दो पैकेट के अंदर करीब 397 ग्राम सोना बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के भाई की अवैध क्रिकेट एकेडमी बंद होगी, खेल विभाग ने शुरू की कार्रवाई
उनके मुताबिक बरामद सोने की कुल कीमत 20 लाख 64 हजार 400 रुपये हैं. अधिकारी ने बताया कि बरामद सोने के बारे में जब यात्री से पूछताछ की गई तो उस दौरान वह न तो कोई सही जवाब दे सका और न ही सोने से संबंधित कोई कागजात दिखा सका. कस्टम अधिकारियों की माने तो यह सोना उक्त यात्री दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे यहां लेकर पहुंचा था. फिलहाल बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है और यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
पूर्व में भी यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए विदेशों से सोना लाने के लिए तरह-तरह के तरीके इस्तेमाल करते चले आ रहे हैं. कुछ यात्री अंडरवियर में तो कुछ यात्री बटन तथा चैन के रूप में भी सोना लाने का प्रयास करते हैं. लेकिन एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की सतर्कता से लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जा रहे हैं. इसके बावजूद भी बिना सीमा शुल्क चुका है निरंतर सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप