ETV Bharat / city

बच्चे से अश्लील हरकत के बाद हमले का आरोप, महिला के खिलाफ केस दर्ज - लखनऊ में बच्चे से अश्लील हरकत

लखनऊ में एक आठ साल का बच्चा महिला की दरिंदगी का शिकार बना. महिला पर इस बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने और उसके प्राइवेट पार्ट को लहूलुहान करने का आरोप है. पुलिस ने पोक्सो एक्ट (pocso act) के अधीन केस दर्ज कर लिया.

मलिहाबाद कोतवाली लखनऊ
मलिहाबाद कोतवाली लखनऊ
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 1:33 AM IST

लखनऊ: मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला ने आठ साल के बच्चे के साथ पहले अश्लील हरकत की. उसके बाद उसने बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर हमला करके उसको लहूलुहान कर दिया. बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. परिवार के लोगों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और परिजनों की तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम) के अधीन केस दर्ज कर लिया. पुलिस अब मामले की पड़ताल कर रही है.

मलिहाबाद के एक गांव के रहने वाले शख्स ने पुलिस को तहरीर दी. इस तहरीर में शख्स ने आरोप लगाया कि 1 अगस्त को उसका बेटा पड़ोसी के घर टीवी देखने के लिए गया था. टीवी देखते-देखते बच्चा वहीं पर सो गया. आरोप है कि पड़ोसी की पत्नी ने उसके साथ अश्लील हरकत की. इसके साथ ही महिला ने उसका प्राइवेट पार्ट मसल दिया, जिससे बच्चे के प्राइवेट पार्ट से खून आने लगा.

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचा तो परिवार के लोग उसको एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. अस्पताल में बच्चे का इलाज किया जा रहा है. बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. गुरुवार देर रात परिजनों ने इस मामले की जानकारी मलिहाबाद पुलिस को दी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी.

इस मामले में ईटीवी भारत ने मलिहाबाद कोतवाल नित्यानंद सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मिली तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट (protection of children from sexual offences) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्चे के साथ हुई वारदात से गांव के लोगों में काफी रोष है. इस वारदात के बाद से महिला फरार बतायी जा रही है. पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है.

लखनऊ: मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला ने आठ साल के बच्चे के साथ पहले अश्लील हरकत की. उसके बाद उसने बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर हमला करके उसको लहूलुहान कर दिया. बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. परिवार के लोगों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और परिजनों की तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम) के अधीन केस दर्ज कर लिया. पुलिस अब मामले की पड़ताल कर रही है.

मलिहाबाद के एक गांव के रहने वाले शख्स ने पुलिस को तहरीर दी. इस तहरीर में शख्स ने आरोप लगाया कि 1 अगस्त को उसका बेटा पड़ोसी के घर टीवी देखने के लिए गया था. टीवी देखते-देखते बच्चा वहीं पर सो गया. आरोप है कि पड़ोसी की पत्नी ने उसके साथ अश्लील हरकत की. इसके साथ ही महिला ने उसका प्राइवेट पार्ट मसल दिया, जिससे बच्चे के प्राइवेट पार्ट से खून आने लगा.

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

बच्चा रोते हुए अपने घर पहुंचा तो परिवार के लोग उसको एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. अस्पताल में बच्चे का इलाज किया जा रहा है. बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रही है. गुरुवार देर रात परिजनों ने इस मामले की जानकारी मलिहाबाद पुलिस को दी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी और कानूनी कार्रवाई शुरू की गयी.

इस मामले में ईटीवी भारत ने मलिहाबाद कोतवाल नित्यानंद सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मिली तहरीर के आधार पर पोक्सो एक्ट (protection of children from sexual offences) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बच्चे के साथ हुई वारदात से गांव के लोगों में काफी रोष है. इस वारदात के बाद से महिला फरार बतायी जा रही है. पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.