लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में बुधवार को रसायन शास्त्र विभाग के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ. इस दौरान एक निजी कंपनी ने छात्रों को चयनित किया. इसमें विभाग के 82 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिसमें करीब 17 छात्र-छात्राओं का सेलेक्शन हुआ. इसके अंतर्गत पहले दौर में लिखित परीक्षा और फिर बाद में साक्षात्कार हुआ.
प्लेसमेंट में चयनित देवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वह एमएससी चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं. उन्हें काफी खुशी है कि उनका कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. जिसके बाद कुलपति आलोक कुमार राय ने अपने विभागाध्यक्ष समेत प्रोफेसरों को धन्यवाद दिया. साथ ही देवेंद्र ने बताया कि कोलकाता से कंपनी आई थी. जिसने अपने आवश्यकतानुसार स्टूडेंट को चयनित किया. इसके लिए हमने बहुत ज्यादा तैयारी नहीं की थी, क्योंकि हमारे पास समय बहुत कम था. कम समय में जितनी कोशिश हो पाई उतनी हमने की. अपने सब्जेक्ट को रिवाइज किया. इसमें जो भी पूछा जाता है वह हमारे सब्जेक्ट से संबंधित होता है, इसलिए हमने अपने सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ा था.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले हमारी लिखित परीक्षा हुई. लिखित परीक्षा में जितने स्टूडेंट्स पास हुए उनका साक्षात्कार हुआ. साक्षात्कार के बाद फाइनल लिस्ट आई है. देवेंद्र ने कहा कि मैं जूनियर्स को यही मैसेज देना चाहता हूं कि लविवि से जो भी स्टूडेंट पढ़कर निकलते हैं, वह अच्छी जगह ही जाते हैं. ऐसे में थोड़ी सी मेहनत की जरूरत होती है. प्लेसमेंट के लिए जब भी कोई कंपनी आए तो उसमें जरूर भाग लें. जिस तरह से आप परीक्षा में बैठते हैं. उसी तरह से आप प्लेसमेंट परीक्षा में भी बैठें.
आशुतोष शुक्ला एमएससी चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं. आशुतोष ने बताया कि हमारा एक अच्छी कंपनी में सेलेक्शन हुआ है. इसको लेकर घर में भी काफी खुशी है. कई बार हम पढ़ाई करके निकल जाते हैं और बाहर जॉब के लिए भटकते हैं. उस वक्त हमें 20 से 25 हजार रुपये से कम की ही नौकरी मिलती है. कैंपस प्लेसमेंट में कंपनी हमें एक अच्छे पैकेज पर खुद लेकर जाती है. ऐसे में मैं जूनियर्स को यही मैसेज दूंगा कि थोड़ा सा पढ़ाई पर फोकस करें. यूनिवर्सिटी में अगर कंपनी प्लेसमेंट के लिए आए तो जरूर अप्लाई करें. स्टूडेंट्स ने बताया कि चार लाख के पैकेज पर सेलेक्शन हुआ है. इससे वे संतुष्ट हैं. पहले 6 महीने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद नियुक्ति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में 50 देशों के 766 विदेशी विद्यार्थियों ने एडमिशन के लिए किया आवेदन
ये स्टूडेंट्स हुए चयनित : विवि के छात्र हिमांशु सिंह, अभिषेक कुमार गुप्ता, रवि कुमार शुक्ला, देवेंद्र त्रिपाठी, अनुजा द्विवेदी, सुमन कुमारी, अर्शिया खान, प्रशंसी अवस्थी, गोविंद शर्मा, मनीष कुमार तिवारी, आशुतोष शुक्ला, निधि सिंह, प्रवीण कुमार, अंजलि रावल, प्रखर मिश्रा, दीपेंद्र कुमार सिंह और लवकुश मौर्या का सेलेक्शन हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप