लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग (Cabinet Minister Fisheries Department) डॉ. संजय कुमार निषाद (Dr Sanjay Kumar Nishad) ने मुलाकात कर सामाजिक मुद्दे, मझवार आरक्षण को लेकर यथास्थिति से अवगत कराया. मुख्यमंत्री से मंत्री संजय निषाद ने आरक्षण संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. निषाद ने मुख्यमंत्री को हाईकोर्ट द्वारा पूर्व की सरकार में जारी किए गए असवैंधानिक नोटिफिकेशन को रद्द करने पर भी विस्तृत जानकारी दी.
मंत्री निषाद ने बताया कि हमारा मामला एक्सप्लेनेशन (परिभाषित) करने का है. मछुवा समुदाय की सभी उपजातियां उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची क्रमांक-53 में मझवार, क्रमांक- 66 में तुरैहा हैं जो मछुवा समुदाय की कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, रैकवार, धीवर, बिन्द, धीमर, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी, मछुवा की पर्यायवाची उपजातियों को परिभाषित किया जाना है.
मंत्री निषाद ने बताया कि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) ने भी मझवार आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया कि निषाद समाज की दशा पूर्व की सरकारों द्वारा शोषण करने के बाद दयनीय हो गई है. अतः जल्द से जल्द मझवार की पर्यायवाची जातियों को पिछड़ी से निकालकर एससी का आरक्षण जारी होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने क्रिकेटर सुरेश रैना के योगदान को सराहा, ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि मझवार आरक्षण पर जल्द ही सरकार सकारात्मक कार्य करेगी और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को भी निर्देशित किया कि मझवार आरक्षण संबंधित सभी त्रुटियों को मत्स्य मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी डॉ. संजय कुमार निषाद मिलकर जल्द से जल्द दूर करें.
यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट की बैठक में फैसला, 19 सितंबर से शुरू होगा यूपी विधानसभा का मानसून सत्र