लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. प्रदेश में योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर वो हमलावर नज़र आयीं और योगी सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया.
-
यूपी भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्माें में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक।
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यूपी भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्माें में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक।
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2022यूपी भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्माें में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक।
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2022
मायावती ने ट्वीट में लिखा कि यूपी में भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया, किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्माें में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन और अति-निराशाजनक रहा.
योगी सरकार ने सोमवार को अपनी उपलब्धियों का भरपूर बखान किया था. लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश भर में पार्टी की तरफ से तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. हर क्षेत्र में सरकार की तरफ से 100 दिन के लक्ष्य को लेकर क्या-क्या सहूलियतें जनता को प्रदान की गई हैं, इसे लेकर स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपलब्धियां गिनाईं.
ये भी पढ़ें- जौनपुर और सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, 2 होमगार्ड समेत 5 की मौत
इसके अलावा योगी सरकार के मंत्रियों ने भी अपने-अपने विभाग में कार्यक्रम आयोजित कर विभागीय समीक्षा की और आने वाले दिनों के लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित किए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप