लखनऊ : विधानसभा चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में बसपा भी अब विरोधियों पर हमलावर होने लगी है. उसने पोस्टर वार छेड़ दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर सपा-भाजपा को आड़े हाथ लिया.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा ने सपा-भाजपा दोनों के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाए हैं. दोनों पर कटाक्ष करते हुए लिखा है 'जवाब कौन देगा'? उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते यूपी में 134 दंगों का दाग लगा. यह जनता भूलने वाली नहीं है. वहीं, भाजपा सरकार में भी कानून व्यवस्था फेल है. स्थिति यह है कि यूपी में हर 2 घंटे पर एक महिला के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में यूपी की जनता को जवाब चाहिए.
इसे भी पढ़ें: बसपा बोली- मुलायम और मोहन भागवत ने लिखी स्क्रिप्ट, अखिलेश-अपर्णा किरदार
बसपा प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति के बजट सत्र के पहले दिन दिए गए अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नई उम्मीदों के अभाव में भारत माता की संतानों को निराश करने वाला भाषण रहा. पहले कांग्रेस ने 'गरीबी हटाओे' के नाम पर छला और अब भाजपा सरकार में भी भारत माता के संतानों की घोर उपेक्षा और दुर्दशा लगातार जारी है.
भारत माता की सही में जय तभी होगी जब उसकी संतानें गरीबी, बेरोजगारी, शोषण और अन्याय आदि से मुक्त होंगी. साथ ही सुखी और सम्पन्न होंगी. वहीं, सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले वर्षों में लोगों के जीवन में तंगी और बदहाली बढ़ी है. गरीब और गरीब और अमीर और अमीर हो रहे हैं. यह घोर अनुचित है. इस दौरान बसपा प्रमुख ने कानपुर दुर्घटना पर शोक जताया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप