लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बढ़-चढ़कर भाग लेगी. जिसके तहत भाजपा के 1918 संगठनात्मक मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके अतिरिक्त 11 से 17 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के दौरान सैकड़ों आयोजन पूरे प्रदेश में किए जाएंगे. जोकि हर स्तर पर होंगे. चाहे वह मंडल हो, जिला हो, विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 9 अगस्त की शाम 4:30 बजे पटेल प्रतिमा हजरतगंज से बाइक "तिरंगा यात्रा" का शुभारंभ करेंगे. जिसका समापन शहीद स्मारक पर होगा.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 9 अगस्त (क्रांति दिवस) से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलाएगी. अभियान के तहत पार्टी प्रदेश हर घर पर तिरंगा फहराने का कार्य करेगी. प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य ने बताया कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए पार्टी के प्रदेश से लेकर बूथ तक के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में मंत्री जयवीर सिंह बोले- आजादी के अमृत महोत्सव के जरिए भावी पीढ़ी को स्वतंत्रता के प्रति करेंगे जागरूक
पार्टी 9 और 10 अगस्त को प्रदेश के सभी 1918 मंडलों में तिरंगा यात्रा निकालेगी. जिसमें जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मलित होंगे. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महाअभियान में प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता 11 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. पार्टी 11 और 12 अगस्त को गांव, गली, शहर, मुहल्लों, चौपालों में प्रभात फेरी निकालकर जनजागरण करेगी. जबकि पार्टी 13, 14 और 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा झंडा फहराकर स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर घर पर दस्तक देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप