ETV Bharat / city

भाजपा एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि जनसेवा के लिए संकल्पित समूह है : दिनेश शर्मा - राधामोहन सिंह

जिले में शुक्रवार को तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की गई. जिसमें प्रत्येक दिन 8 सत्र शामिल किए गए. प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन सत्रों की समाप्ति के बाद भाजपा मंत्री मंडल का समूह भगवान कामतानाथ पर्वत की परिक्रमा कर आशीर्वाद लेने पहुंचा.

भाजपा प्रशिक्षण वर्ग
भाजपा प्रशिक्षण वर्ग
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 11:03 PM IST

चित्रकूट : जिले में शुक्रवार को तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की गई. जिसमें प्रत्येक दिन 8 सत्र शामिल किए गए. प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन सत्रों की समाप्ति के बाद भाजपा मंत्री मंडल का समूह भगवान कामतानाथ पर्वत की परिक्रमा कर आशीर्वाद लेने पहुंचा. प्रथम दिन के 8 सत्र शाम सात बजे समाप्त किए गए.


चित्रकूट में भाजपा के प्रदेश स्तर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रत्येक सत्र करीब 50 मिनट का है और प्रथम दिन का अंतिम सत्र लगभग 7 बजे शाम को समाप्त कर दिया गया. इसमें बुंदेलखंड समेत आसपास के जिलों की लोकसभा सीटों को लेकर मंथन मिशन 2024 के लक्ष्य को साधने की तैयारी है. प्रशिक्षण वर्ग के सत्र की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एमपी प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, यूपी प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया. इस प्रशिक्षण वर्ग में केंद्र व यूपी सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए.

जानकारी देते दिनेश शर्मा


सत्र की समाप्ति के उपरांत दिनेश शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का प्रशिक्षण भाजपा की कार्य प्रणाली का एक प्रमुख अंग है जो जनसंघ के समय से ही होता आ रहा है. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण होता है, जिसमें पार्टी की नीति क्या है, रीति क्या है, सिद्धांत क्या है और कैसे हमारी यात्रा प्रारंभ हुई किन बिंदुओं पर भविष्य में हमें कार्य करना है.

ये भी पढ़ें : यूपी में पेट्रोल डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट : सीएम योगी

दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं है बल्कि जनसेवा के लिए संकल्पित समूह भी है. जिसका अधिष्ठान व्यक्ति नहीं है जिसका अधिष्ठान सिद्धांत है, जो सिद्धांत के आधार पर चलती है इसमें व्यक्ति सर्वोपरि नहीं है, इसमें सिद्धांत सर्वोपरि है. उसके अनुसार उसका अनुपालन करना होता है, यह ट्रेनिंग कैंप का एक अंग होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चित्रकूट : जिले में शुक्रवार को तीन दिवसीय भाजपा प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की गई. जिसमें प्रत्येक दिन 8 सत्र शामिल किए गए. प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन सत्रों की समाप्ति के बाद भाजपा मंत्री मंडल का समूह भगवान कामतानाथ पर्वत की परिक्रमा कर आशीर्वाद लेने पहुंचा. प्रथम दिन के 8 सत्र शाम सात बजे समाप्त किए गए.


चित्रकूट में भाजपा के प्रदेश स्तर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रत्येक सत्र करीब 50 मिनट का है और प्रथम दिन का अंतिम सत्र लगभग 7 बजे शाम को समाप्त कर दिया गया. इसमें बुंदेलखंड समेत आसपास के जिलों की लोकसभा सीटों को लेकर मंथन मिशन 2024 के लक्ष्य को साधने की तैयारी है. प्रशिक्षण वर्ग के सत्र की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व एमपी प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, यूपी प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया. इस प्रशिक्षण वर्ग में केंद्र व यूपी सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए.

जानकारी देते दिनेश शर्मा


सत्र की समाप्ति के उपरांत दिनेश शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का प्रशिक्षण भाजपा की कार्य प्रणाली का एक प्रमुख अंग है जो जनसंघ के समय से ही होता आ रहा है. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण होता है, जिसमें पार्टी की नीति क्या है, रीति क्या है, सिद्धांत क्या है और कैसे हमारी यात्रा प्रारंभ हुई किन बिंदुओं पर भविष्य में हमें कार्य करना है.

ये भी पढ़ें : यूपी में पेट्रोल डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट : सीएम योगी

दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं है बल्कि जनसेवा के लिए संकल्पित समूह भी है. जिसका अधिष्ठान व्यक्ति नहीं है जिसका अधिष्ठान सिद्धांत है, जो सिद्धांत के आधार पर चलती है इसमें व्यक्ति सर्वोपरि नहीं है, इसमें सिद्धांत सर्वोपरि है. उसके अनुसार उसका अनुपालन करना होता है, यह ट्रेनिंग कैंप का एक अंग होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.