लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव, डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. अपने इस दौरे में जेपी नड्डा संगठन के सभी कील-कांटों दुरुस्त करने के साथ 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन करेंगे.
लखनऊ पहुंचने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सबसे पहले इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया. नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि योगी सरकार ने लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है. जिस तरीके से इस महामारी के दौर में भी उनकी सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव कराए. ये सब आपको भारत में ही मिलेगा. यहां के लोकतंत्र की यही खूबसूरती है. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने सम्मेलन में मौजूद सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि जनता ने आपको चुनकर भेजा है, आप जनता के नेता नहीं, उसके विशवास के कस्टोडियन हैं. उसके विश्वास को संभाल कर रखना चाहिए.
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार में 1.21 लाख करोड़ रुपये कृषि पर खर्च होता था, लेकिन मोदी सरकार में 2.11 लाख करोड़ रुपये कृषि पर खर्च किए जा रहे हैं. पहले जो डीएपी 2400 रुपये में आता था आज वह 1200 रुपये में आता है. जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों से लोगों तक सरकार की उपलब्धियों और कार्यों को पहुंचाने अपील करते हुए कहा कि जो डीएपी पहले 2400 रुपये में आता था, आज वह 1200 रुपये में आता है. आप सभी को जनता को ये बताना होगा कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी है. पहले की सरकारों में यूरिया लेने के लिए किसानों को लाठी खानी पड़ती थी. लेकिन, अब नीम कोटेड यूरिया के कारण यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग रुक गई है. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि आज तक किसी सरकार ने किसानों का सम्मान नहीं किया, लेकिन मोदी सरकार ने जिसने किसान सम्मान की राशि देकर उनका मान बढ़ाया है. इन विषयों की चर्चा किसानों के बीच होनी चाहिए.
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री आवस योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना की तारीफ करते हुए कहा कि एक समय था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं एक रुपया दिल्ली से भेजता हूं, तो 85 पैसे रास्ते में खर्च हो जाते हैं और सिर्फ 15 पैसे ही नीचे तक पहुंच पाते हैं. लेकिन, आज पीएम मोदी एक रुपया भेजते हैं तो, वो पूरा का पूरा नीचे तक पहुंचता. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में इस जाति का राज है, उस जाति विशेष का राज है होता था, कभी देश और समाज का राज था ही नहीं. उत्तर प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास को लेकर सिर्फ योगी सरकार चली है.
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कोरोना संकट के दौरान किए गए कार्यों को लेकर भी भाजपा सरकार की तारीफ की. जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना के सामने अमेरिका, जर्मनी, इटली समेत कई और देशों ने खुद को असहाय महसूस किया. कोई भी कोरोना से लड़ नहीं पाया, जबकि उनकी जनसंख्या हमारे प्रदेश से भी कम है. इतनी बड़ी अबादी के बाद भी जिस तरह से कोरोना से मुकाबला हुआ है वह प्रधानमंत्री मोदी की इच्छाशक्ति से हो सका है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर विपक्ष ने खूब अफवाह फैलाई, लेकिन मोदी सरकार ने नभ से, जल से, थल से एक हफ्ते के अंदर ऑक्सीजन की रिकॉर्ड पूर्ति की. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश कोरोना टेस्टिंग में नंबर वन है और वैक्सीन की डोज देने में भी यूपी देश में सबसे आगे है.
वहीं सीएम योगी ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिन परिस्थितियों में कराया, सभी जानते हैं. कोरोना की दूसरी लहर कितनी भयावह थी, लेकिन हमने कोरोना पर भी काबू पाया और सफलतापूर्वक पंचायत चुनाव भी संपन्न कराया. कोरोना महामारी इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है. ऐसे में कई राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े संगठन सेल्फ क्वारंटीन में थे, कोई घरों से बाहर नहीं निकला. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि पंचायत चुनाव में चुने गए लोगों का मुख्य विषय स्वास्थ्य होना चाहिए. कोरोना जैसी महामारी को चित करना है, तो उसमें आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. सैनिटाइजेशन का कार्यक्रम शहर से लेकर गांव तक चलाया जाना आप कार्यकर्ताओं का दायित्व है. आपके सेवा कार्य से आने वाले समय में बेहतर परिणाम आएंगे.
सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा दोपहर 3.30 बजे लखनऊ में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. शाम 4 बजे वो प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. इसके बाद वह लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 8 अगस्त को सुबह 10.30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे. जहां वे सुबह 11 बजे बजे वो फतेहाबाद रोड पर होटल ताज विलास में पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, पार्टी की क्षेत्रीय टीम और क्षेत्रीय मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वो यहीं पर विधायकों एवं विधान पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 3 बजे नड्डा आगरा में फतेहाबाद रोड पर होटल एसएनजे गोल्ड में कोरोना वॉरियर्स के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें जाने माने चिकित्सक भी भाग लेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.