लखनऊ : विधानसभा के भीतर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के विधायकों के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने वाला पार्टी का ही विधायक है. जिस एंगल से यह वीडियो बनाए गए हैं उस तरफ भारतीय जनता पार्टी के विधायक की बैठते हैं. वह सत्ता पक्ष का क्षेत्र है. इस बात को और भी पुष्ट करने के लिए अखिलेश यादव का वह बयान काफी है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के ही विधायक ने यह वीडियो पार्टी के भीतर सुधार के लिए जारी कर दिया है. भाजपा के कर्ताधर्ताओं की चुप्पी ने इस बात को और भी स्पष्ट कर दिया है कि सत्ताधारी पार्टी का ही कोई एमएलए अपने ही साथी जनप्रतिनिधिओं के खिलाफ साजिश कर रहा है.
अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक राकेश गोस्वामी का मोबाइल पर ताश गेम तीन पत्ती खेलते हुए वीडियो ट्विट किया. इसी ट्वीट के कमेंट सेक्शन में झांसी सदर विधानसभा सीट से विधायक रवि शर्मा का सदन में रजनीगंधा खाते हुए वीडियो वायरल किया गया है. वीडियो विधायकों के पीछे से बनाए गए हैं. जहां केवल भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही बैठते हैं. जिससे यह बात तय हो गई है कि किसी भारतीय जनता पार्टी विधायक ने ही अपने साथी एमएलए का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. इस मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट में तंज करते हुए लिखा है कि ‘गुटखा खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है!’ शायद ये संदेश देने के लिए भाजपा के एक विधायक ने अपने ही एक विधायक का जो वीडियो जनहित में जारी किया है, उसके लिए उनको भी धन्यवाद! भाजपा आंतरिक सुधार की ओर अग्रसर है… और उसे इसकी बहुत ज़रूरत भी है.
यह भी पढ़ें : गोरक्षपीठ की परंपरा है मातृशक्ति की पूजा, सीएम योगी बतौर पीठाधीश्वर करते हैं पूजा-पाठ
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यह बात खुलकर सामने आ चुकी है कि भाजपा का कौन सा विधायक है जिसने यह वीडियो बनाकर वायरल किया है. निकट भविष्य में उस विधायक पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता ने इस मामले पर ना बोलने की ठान ली है. पार्टी के प्रवक्ताओं को सीधा निर्देश दिया गया है कि इस प्रकरण पर कोई भी मीडिया के सामने पक्ष नहीं रखेगा.
यह भी पढ़ें : बाहुूबली मुख्तार अंसारी सहित 36 माफिया को हुई सजा, दो को सजा-ए-मौत