लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी निकाय स्तर पर 14 व 15 अक्टूबर को बैठक करेगी, जबकि 16 व 17 अक्टूबर को वार्ड, शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी. नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव को लेकर अब कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सक्रिय रहने को कहा गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी निकाय चुनाव (civic elections) को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियों सहित नगर निकाय चुनाव के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए संयोजकों व प्रभारियों की बैठक सम्पन्न हुई. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों व प्रमुख नेताओं को नगर निकाय के चुनाव में पार्टी की अभूतपूर्व सफलता के लिए मार्गदर्शन किया व आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की. पार्टी निकाय स्तर पर 14 व 15 अक्टूबर को बैठक करेगी, जबकि 16 व 17 अक्टूबर को वार्ड, शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी. नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव को लेकर अवध-कानपुर क्षेत्र, बृज व पश्चिम क्षेत्र और गोरखपुर व काशी क्षेत्र की सायंकाल अलग-अलग क्षेत्र की बैठकें हुईं.
![संयोजकों व प्रभारियों की बैठक सम्पन्न](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-07-bjp-7210474_08102022200808_0810f_1665239888_214.jpg)
भूपेन्द्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार की नीतियों का शत प्रतिशत लाभ जनता को तभी मिल सकता है जब निकायों में भाजपा की सरकार हो. यानि निकायों में भी एक बार फिर भाजपा की जीत का परचम फहरेगा तो हम और भी अधिक मजबूती से अपने काम और प्रभाव दोनों को बढ़ा सकेंगे. चौधरी ने कहा कि पिछले साल ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों में भाजपा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. उसके बाद हुए विधानसभा 2022 के चुनावों में भी हम दोबारा चुनाव जीतकर आए हैं. अब नगर निकाय के चुनाव होने जा रहे हैं, हमें एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराना है. यह इसलिए भी जरूरी है कि नगर निकायों की स्थानीय सरकार में जब हमारी पार्टी सत्ता में होगी तो केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं जमीन पर उतर सकेंगी, आम लोगों के लिए हम और भी अच्छे ढंग से जनकल्याणकारी और विकास के कार्य कर सकेंगे.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस हताशा व निराशा के गर्त में डूबे हुए हैं, फिर भी हमें विपक्ष को कमजोर नहीं समझना है और पूरी तैयारी तथा मेहनत के साथ नगरीय निकाय चुनाव लड़ना है. उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के अनुभव और परिश्रम से भाजपा ने बहुत चुनाव लड़े और जीते हैं. हमें नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभी पार्षदों की सुनिश्चित विजय के संकल्प के साथ चुनाव की तैयारी में जुटना है. प्रदेश के मतदाता भाजपा के साथ हैं, हमें मतदाताओं से सम्पर्क और उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने का काम करना है.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता अपने परिश्रम से प्रदेश में विजय की परम्परा प्रारम्भ कर चुका है. मतदाताओं से सतत् संवाद व सम्पर्क ने भाजपा को जन-जन की पार्टी बनाया है. उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव की चुनौती फिर हमारे सामने है. पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम व समर्पण से एक बडी़ जीत के साथ प्रदेश में नया इतिहास लिखेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार व अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ प्रदेश के मतदाता पूर्णरूपेण भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने तय कर लिया है कि सपा-बसपा व कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष भी अगर एक साथ मिलकर चुनाव लडे़ तब भी कमल खिलाना है.
यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष खाबरी की ताजपोशी, मंच पर नाराज हुए अजय राय व वीरेंद्र चौधरी
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने नगर निकाय के आगामी चुनाव को लेकर पार्टी संगठन द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा निकाय चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हम सबको मिलकर मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सक्रियता पूर्वक कार्य करना होगा. मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी की योजनानुसार घर-घर सम्पर्क अभियान चलाने को कहा. उन्होंने कहा नगर निकाय के चुनाव में सफलता के लिए बूथ स्तर तक कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा. वार्ड व बूथ स्तर पर पार्टी के नए पुराने कार्यकर्ताओं, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी की सूची बनाकर उन्हें निकाय चुनाव में योजनापूर्वक सक्रिय करना होगा. प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तरह ही नगर निकाय के चुनाव में भी बूथ जीता-चुनाव जीता के मंत्र के साथ हम सब को कार्य करना है.
यह भी पढ़ें : मिशन निरामया अभियान का शुभारंभ, सीएम योगी बोले- भारत में पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाने की जरूरत