ETV Bharat / city

मंदिरों में हुये भजन-कीर्तन, शहर भर में भंडारे का आयोजन

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 9:26 PM IST

राजधानी में चौथा बड़ा मंगल बड़ी धूमधाम से मनाया गया. कई इलाकों में भंडारे का आयोजन किया गया. लोगों ने पूड़ी सब्जी, छोला चावल, शरबत समेत अन्य व्यजनों का भोग भगवान को लगाकर प्रसाद का वितरण किया.

ईटीवी भारत
बड़े मंगलवार पर शहर में आयोजित हुए कई भंडारे

लखनऊ: राजधानी में बड़ा मंगलवार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार ज्येष्ठ माह का चौथा मंगलवार था. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा या फिर बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इसके साथ ही 14 जून को ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल पड़ेगा. कहा जाता है कि राजधानी में आज के दिन कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहता है. शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह से लोग दर्शन करने को पहुंचे. इसके साथ साथ कई जगहों पर भजन-कीर्तन व सुंदर कांड के पाठ का भी आयोजन हुआ.

बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान की पूजा विधि-विधान से की जाती है. बजरंगबली की पूजा करने से हर तरह के दुखों का नाश हो जाता है. मान्यता है कि बड़ा मंगल के बजरंगबली की विधिवत तरीके से पूजा करने से मंत्रों का जाप करना चाहिए. मंगलवार को शहर में प्रशासन की ओर से 44 से अधिक भंडारे आयोजित हुए. साथ ही लोगों ने निजी तौर पर भी भंडारे का आयोजन किया.

बड़े मंगलवार पर शहर में आयोजित हुए कई भंडारे

वहीं यहियागंज, राजाजीपुरम, आलमबाग, ऐशबाग, अमीनाबाद, हजरतगंज समेत तमाम इलाकों में सब्जी पूड़ी, आइसक्रीम, ठंडाई, छोला भटूरा, मिठाई प्रसाद के रूप में बांटी गई. भंडारा आयोजन कराने वाले सदस्यों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. इस भंडारे में प्रसाद को ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए उस 'महावृक्ष' के बारे में जिसने दिया 'दशहरी' को जन्म

कलेक्ट्रेट में भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भंडारे का आयोजन किया. वहीं विश्वविद्यालय गेट नंबर एक के सामने क्रिएटिव अशोका फाउंडेशन की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया. इसके अलावा शहर के हर चौराहे पर करीब दो से तीन भंडारे लगाये गये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में बड़ा मंगलवार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार ज्येष्ठ माह का चौथा मंगलवार था. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा या फिर बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इसके साथ ही 14 जून को ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल पड़ेगा. कहा जाता है कि राजधानी में आज के दिन कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहता है. शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह से लोग दर्शन करने को पहुंचे. इसके साथ साथ कई जगहों पर भजन-कीर्तन व सुंदर कांड के पाठ का भी आयोजन हुआ.

बड़ा मंगल के दिन भगवान हनुमान की पूजा विधि-विधान से की जाती है. बजरंगबली की पूजा करने से हर तरह के दुखों का नाश हो जाता है. मान्यता है कि बड़ा मंगल के बजरंगबली की विधिवत तरीके से पूजा करने से मंत्रों का जाप करना चाहिए. मंगलवार को शहर में प्रशासन की ओर से 44 से अधिक भंडारे आयोजित हुए. साथ ही लोगों ने निजी तौर पर भी भंडारे का आयोजन किया.

बड़े मंगलवार पर शहर में आयोजित हुए कई भंडारे

वहीं यहियागंज, राजाजीपुरम, आलमबाग, ऐशबाग, अमीनाबाद, हजरतगंज समेत तमाम इलाकों में सब्जी पूड़ी, आइसक्रीम, ठंडाई, छोला भटूरा, मिठाई प्रसाद के रूप में बांटी गई. भंडारा आयोजन कराने वाले सदस्यों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. इस भंडारे में प्रसाद को ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : जानिए उस 'महावृक्ष' के बारे में जिसने दिया 'दशहरी' को जन्म

कलेक्ट्रेट में भी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भंडारे का आयोजन किया. वहीं विश्वविद्यालय गेट नंबर एक के सामने क्रिएटिव अशोका फाउंडेशन की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया. इसके अलावा शहर के हर चौराहे पर करीब दो से तीन भंडारे लगाये गये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 7, 2022, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.