ETV Bharat / city

लखनऊ: कोरोना वायरस के कारण नहीं हो रहीं शादियां, बैंड मालिकों का धंधा हुआ चौपट - band owner upset due to corona

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान प्रत्येक प्रकार के आयोजन पर रोक होने के कारण लोग शादियों के लिए बैंडों की बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं, जिससे बैंड मालिक परेशान हैं. बैंड मालिकों का कहना है कि कोरोना वायरस ने उनका धंधा चौपट कर दिया है.

etv bharat
पैक खड़े बैंड और बग्घी.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 4:02 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से देश जूझ रहा है और इसके संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. वहीं शादियों में बजने वाले बैंड मालिक भी परेशान हैं, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण शादियों में बैंडों की बुंकिग कैंसिल कर दी गई है, जिसके कारण बैंड मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

नुकसान के बारे में जानकारी देते बैंड मालिक.

इस साल 14 अप्रैल से लेकर 30 जून तक शादियों के शुभ मुहूर्त है. हर साल की तरह इस साल भी मुहूर्त के दौरान तमाम शादियां होनी थीं, लेकिन शादियों से पहले कोरोना का आगमन हो गया. कोरोना के आते ही शादियों में बैंड बजाने वाले कलाकारों, बैंड मालिकों और बग्घी पर चढ़ने वाले दुल्हों की आस टूट गई. बैंड वालों का बिजनेस इस बार कोरोना ने चौपट कर दिया है.

बैंड मालिक हो रहे परेशान
इस बार बैंड की ट्राली अपनी जगह से हिली नहीं है. जो बग्घी दूल्हे के लिए सजी खड़ी रहती थी और घोड़े बग्घी को खींचने के लिए तैयार रहते थे. वह बग्घी आजकल दुकान के सामने पैक खड़ी हैं. इससे बैंड मालिक तो काफी परेशान हैं. साथ ही उनके साथ काम करने वाले मजदूरों को नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 78 पहुंचा

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लखनऊ के मवैया में बैंड मालिकों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शादियों के सीजन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तमाम बुकिंग भी ले चुके थे, लेकिन कोरोना ने सब कुछ खत्म कर दिया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है. अप्रैल और मई की सभी बुकिंग कैंसिल हो गई हैं. कोरोवा वायरस से बचाव के मद्देनजर देश लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोग शादियों के लिए बुकिंग भी नहीं करा रहे हैं.

कोरोना वायरस ने सब कुछ बेकार कर दिया है. इस महीने कम से कम दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. अप्रैल में शादियों की बहुत सारी बुकिंग थीं और मई में भी कई शादियों की बुकिंग थी, लेकिन अब सब कैंसिल हो गई हैं. साल भर इंतजार करने के बाद बुकिंग कैंसिल होने से हमलोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है.
-विनोद कुमार, बैंड मालिक

लखनऊ: कोरोना वायरस से देश जूझ रहा है और इसके संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. वहीं शादियों में बजने वाले बैंड मालिक भी परेशान हैं, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण शादियों में बैंडों की बुंकिग कैंसिल कर दी गई है, जिसके कारण बैंड मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

नुकसान के बारे में जानकारी देते बैंड मालिक.

इस साल 14 अप्रैल से लेकर 30 जून तक शादियों के शुभ मुहूर्त है. हर साल की तरह इस साल भी मुहूर्त के दौरान तमाम शादियां होनी थीं, लेकिन शादियों से पहले कोरोना का आगमन हो गया. कोरोना के आते ही शादियों में बैंड बजाने वाले कलाकारों, बैंड मालिकों और बग्घी पर चढ़ने वाले दुल्हों की आस टूट गई. बैंड वालों का बिजनेस इस बार कोरोना ने चौपट कर दिया है.

बैंड मालिक हो रहे परेशान
इस बार बैंड की ट्राली अपनी जगह से हिली नहीं है. जो बग्घी दूल्हे के लिए सजी खड़ी रहती थी और घोड़े बग्घी को खींचने के लिए तैयार रहते थे. वह बग्घी आजकल दुकान के सामने पैक खड़ी हैं. इससे बैंड मालिक तो काफी परेशान हैं. साथ ही उनके साथ काम करने वाले मजदूरों को नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा 78 पहुंचा

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लखनऊ के मवैया में बैंड मालिकों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शादियों के सीजन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तमाम बुकिंग भी ले चुके थे, लेकिन कोरोना ने सब कुछ खत्म कर दिया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है. अप्रैल और मई की सभी बुकिंग कैंसिल हो गई हैं. कोरोवा वायरस से बचाव के मद्देनजर देश लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोग शादियों के लिए बुकिंग भी नहीं करा रहे हैं.

कोरोना वायरस ने सब कुछ बेकार कर दिया है. इस महीने कम से कम दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है. अप्रैल में शादियों की बहुत सारी बुकिंग थीं और मई में भी कई शादियों की बुकिंग थी, लेकिन अब सब कैंसिल हो गई हैं. साल भर इंतजार करने के बाद बुकिंग कैंसिल होने से हमलोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है.
-विनोद कुमार, बैंड मालिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.