लखनऊ: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को सोमवार अहमदाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. दरअसल यूपी की जेलों में बंद होने के बाद भी अतीक अहमद अपने गुर्गों की मदद से संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था, इसलिए इसको लेकर ये कदम उठाया गया है.
आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया कदम
- अतीक अहमद के गुर्गों ने लखनऊ के एक व्यापारी का अपहरण कर उसे देवरिया जेल ले गए.
- देवरिया जेल में व्यापारी को काफी टॉर्चर किया गया और स्टांप पेपर पर साइन भी करवाए गए.
- इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को प्रयागराज से अहमदाबाद की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था.
गुजरात सरकार से पत्राचार के माध्यम से लगातार संपर्क किया जा रहा था, कार्रवाई पूरी होने के बाद सोमवार सुबह अतीक को गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
-चंद्र प्रकाश, एडीजी जेल