लखनऊ: हाईकोर्ट में आज छठे दिन भी बाबरी विध्वंस मामले में सुनवाई जारी रहेगी. जिसमे आज यानी गुरुवार को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह और कमलेश त्रिपाठी को तलब किया गया है. जज के सामने इन लोगों का बयान दर्ज किया जाएगा.
आपको बताते दें कि हाईकोर्ट में सुनवाई लगातार 6वें दिन भी जारी है. जिसमे कई लोगों के बयान दर्ज भी हो चुके हैं. इसमे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है इसलिए सभी अभियुक्तों में से एक-एक दिन में एक-एक आरोपी को तलब कर सुनवाई की जा रही है.