लखनऊ : यूपी में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 25 मई को "मिशन थाना सफाई पर यूपी पुलिस क्यों नहीं दे रही है ध्यान?" शीर्षक से ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए थानों में जब्तशुदा गाड़ियों की नीलामी शुरू कर दी है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 4 थानों में खड़ी गाड़ियों की नीलामी की है.
थानों में सालों से खड़े लावारिस, मालमुकदमाती और एमवी एक्ट में सीजशुदा वाहनों की खबर प्रकाशित कर जब ईटीवी भारत ने थानों की असल तश्वीर दिखाई तो पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लखनऊ पूर्वी डीसीपी अमित कुमार आनंद (Lucknow East DCP Amit Kumar Anand) ने बताया कि शनिवार को थाना परिसर और परिसर के बाहर बेतरतीब और बेहिसाब संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहते थे.
इसे भी पढ़ेंः मिशन थाना सफाई पर यूपी पुलिस क्यों नहीं दे रही ध्यान?
इन वाहनों से थाने की काफी का परिसर तो भरा रहता था ही साथ ही गाड़ियों में भी जंग लग रही थी. थाना परिसर में लम्बे समय से काफी संख्या में लावारिस, मालमुकदमाती व एमवी एक्ट में सीजशुदा वाहन खड़े हैं. जो धूप, गर्मी, बरसात की वजह से जंग लगकर धीरे-धीरे नष्ट हो रहे थे. जिसके चलते आज आशियाना, पीजीआई व गोमतीनगर थाने में खड़े 154 वाहनों की नीलामी कराई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप