ETV Bharat / city

सीएम योगी से अर्जेंटीना के राजदूत ने की मुलाकात, विकास नीतियों की सराहना की

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 10:49 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से गुरुवार को अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोबी ने शिष्टाचार भेंट की. भेंट के दौरान राजदूत गोबी ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव और सर्व समावेशी विकास नीतियों की सराहना की.

सीएम योगी से अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोबी ने की मुलाकात
सीएम योगी से अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोबी ने की मुलाकात

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से गुरुवार को अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोबी ने शिष्टाचार भेंट की. भेंट के दौरान राजदूत गोबी ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव और सर्व समावेशी विकास नीतियों की सराहना की. राजनयिक गोबी ने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों, विशेषकर 'मिशन शक्ति' को प्रभावशाली बताते हुए प्रदेश में महिला उद्यमिता के प्रोत्साहन की नीतियों की सराहना की.


सबसे बड़े सिविल पुलिस बल 'उत्तर प्रदेश पुलिस' की कार्यशैली की सराहना करते हुए राजदूत ने विगत साढ़े पांच वर्षों में प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था और पुलिस आधुनिकीकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री की नीतियों और क्रियान्वयन को अत्यंत उपयोगी बताया. भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के शैक्षिक गुणवत्ता सुधार व तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए अर्जेंटीना के संस्थानों के साथ एमओयू के सम्बंध में चर्चा हुई. प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए राजदूत ह्यूगो ने प्रदेश में फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अर्जेंटीना के प्रशिक्षकों के सहयोग का प्रस्ताव रखा. मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं. अर्जेंटीना के उद्यमियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है. दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिहाज से यह महत्वपूर्ण अवसर है. मुझे उम्मीद है कि अर्जेंटीना की ओर से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश पांच एक्सप्रेस वे और नौ एयरपोर्ट वाला राज्य है. बहुत जल्द पांच और एयरपोर्ट शुरू होने जा रहे हैं. इसके अलावा अतिशीघ्र उत्तर प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य भी बनने जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कामयाबी की राह में अखिलेश यादव के सामने होंगी यह चुनौतियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कृषि, एग्रो टेक्नोलॉजी, एग्रो लॉजिस्टिक, एग्रो पैकेजिंग के क्षेत्र में नीतिगत प्रयास किया जा रहा है. इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं, जिसमें अर्जेंटीना हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है. राजदूत गोबी ने उत्तर प्रदेश के इन्वेस्टर्स समिट आयोजन को अर्जेंटीना के निवेशकों के लिए शानदार अवसर करार दिया. प्रदेश की औद्योगिक नीति को निवेशकों के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए उन्होंने कहा अर्जेंटीना, उत्तर प्रदेश के कृषि एवं व्यापार के क्षेत्र में सहयोग के लिए उत्सुक है. उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में अर्जेंटीना के व्यापार एवं कृषि के शासकीय प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे.

यह भी पढ़ें : प्रोपेगेंडा फैलाने के ब्रांड एंबेसडर हैं अखिलेश : भूपेन्द्र सिंह

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से गुरुवार को अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोबी ने शिष्टाचार भेंट की. भेंट के दौरान राजदूत गोबी ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलाव और सर्व समावेशी विकास नीतियों की सराहना की. राजनयिक गोबी ने उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों, विशेषकर 'मिशन शक्ति' को प्रभावशाली बताते हुए प्रदेश में महिला उद्यमिता के प्रोत्साहन की नीतियों की सराहना की.


सबसे बड़े सिविल पुलिस बल 'उत्तर प्रदेश पुलिस' की कार्यशैली की सराहना करते हुए राजदूत ने विगत साढ़े पांच वर्षों में प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था और पुलिस आधुनिकीकरण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री की नीतियों और क्रियान्वयन को अत्यंत उपयोगी बताया. भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों के शैक्षिक गुणवत्ता सुधार व तकनीकी ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए अर्जेंटीना के संस्थानों के साथ एमओयू के सम्बंध में चर्चा हुई. प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए राजदूत ह्यूगो ने प्रदेश में फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अर्जेंटीना के प्रशिक्षकों के सहयोग का प्रस्ताव रखा. मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं. अर्जेंटीना के उद्यमियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता है. दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिहाज से यह महत्वपूर्ण अवसर है. मुझे उम्मीद है कि अर्जेंटीना की ओर से सकारात्मक सहयोग प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश पांच एक्सप्रेस वे और नौ एयरपोर्ट वाला राज्य है. बहुत जल्द पांच और एयरपोर्ट शुरू होने जा रहे हैं. इसके अलावा अतिशीघ्र उत्तर प्रदेश पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य भी बनने जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कामयाबी की राह में अखिलेश यादव के सामने होंगी यह चुनौतियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कृषि, एग्रो टेक्नोलॉजी, एग्रो लॉजिस्टिक, एग्रो पैकेजिंग के क्षेत्र में नीतिगत प्रयास किया जा रहा है. इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं, जिसमें अर्जेंटीना हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है. राजदूत गोबी ने उत्तर प्रदेश के इन्वेस्टर्स समिट आयोजन को अर्जेंटीना के निवेशकों के लिए शानदार अवसर करार दिया. प्रदेश की औद्योगिक नीति को निवेशकों के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए उन्होंने कहा अर्जेंटीना, उत्तर प्रदेश के कृषि एवं व्यापार के क्षेत्र में सहयोग के लिए उत्सुक है. उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में अर्जेंटीना के व्यापार एवं कृषि के शासकीय प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के दौरे पर आएंगे.

यह भी पढ़ें : प्रोपेगेंडा फैलाने के ब्रांड एंबेसडर हैं अखिलेश : भूपेन्द्र सिंह

Last Updated : Sep 29, 2022, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.