लखनऊ: यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित होने के बाद से बच्चों में खुशी का माहौल है. रिजल्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
इसी क्रम में अनन्या शुक्ला ने हाई स्कूल में 86.33 प्रतिशत अंक हासिल करके ग्रामीण क्षेत्र में टॉप किया है. जिसका श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को देती हैं. अनन्या शुक्ला ने सेल्फ स्टडी से यह अंक हासिल किए हैं. जिनसे वह काफी खुश नजर आ रही हैं. वहीं अनन्या के पिता ने कहा कि बेटी के टॉप आने पर हमें बहुत खुशी है.
गांव में रहने वाली अनन्या शुक्ला ने हाई स्कूल में 86.33 प्रतिशत अंक लाकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन किया है और भविष्य में आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं.