ETV Bharat / city

अनूठा होगा इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जानिये क्या है सरकार की तैयारी - उत्तर प्रदेश

इस वर्ष 15 अगस्त पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जाएगा. इस दौरान योगी सरकार ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले 75 समूहों को आमंत्रित किया है. यह वर्ग अलग-अलग संस्कृति व क्षेत्रों के होंगे.

आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 6:33 PM IST

लखनऊ : इस वर्ष 15 अगस्त पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जाएगा. इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर चुकी है. इस मौके पर सरकार द्वारा विधानभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय 'लोकभवन' के सामने शानदार आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है.


स्वतंत्रता दिवस पर योगी सरकार ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले 75 समूहों को आमंत्रित किया है. यह वर्ग अलग-अलग संस्कृति व क्षेत्रों के होंगे. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले यह लोग लोक कलाकार, अलग-अलग जनजातीय समूहों व विभिन्न समुदायों के होंगे, जो अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में इस आयोजन में मौजूद होंगे. इस तरह अलग-अलग 75 समूहों के रूप मे प्रति समूह 75 व्यक्ति अपनी संस्कृति और कला से लोगों को रूबरू कराएंगे. गौरतलब है कि सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह इस बार 15 अगस्त को स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी नहीं करेगी.


इस आयोजन की थीम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर आधारित होगी. इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, विरासत, परंपरा, रीति रिवाज को आम जनमानस के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा. आयोजन में उत्तर प्रदेश के इतिहास, पर्यटन के साथ ही नए उत्तर प्रदेश के निर्माण की कार्ययोजना की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी. यादगार बनाने के लिए सरकारी स्तर पर आयोजन की तैयारी जोरशोर से की जा रही है.
ये भी पढ़ें : परियोजनाओं के नियोजन के लिए अनिवार्यत: करें PM Gati shakti पोर्टल का प्रयोग: सीएम योगी
इस बार योगी सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू कर रही है. आजादी के अमृत महोत्सव पर आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वंतत्रता सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान 13 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत प्रदेश में साढ़े चार करोड़ से अधिक राष्ट्रध्वज फहराए जाएंगे. इसको लेकर भी प्रदेश सरकार की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं. इतनी बड़ी संख्या में ध्वज तैयार करने के लिए स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, एमएसएमई व खादी एवं ग्राम उद्योग, निजी सिलाई केंद्रों का सहयोग लिया जा रहा है.

लखनऊ : इस वर्ष 15 अगस्त पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जाएगा. इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर चुकी है. इस मौके पर सरकार द्वारा विधानभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय 'लोकभवन' के सामने शानदार आयोजन किया जाएगा. आयोजन को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है.


स्वतंत्रता दिवस पर योगी सरकार ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले 75 समूहों को आमंत्रित किया है. यह वर्ग अलग-अलग संस्कृति व क्षेत्रों के होंगे. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले यह लोग लोक कलाकार, अलग-अलग जनजातीय समूहों व विभिन्न समुदायों के होंगे, जो अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में इस आयोजन में मौजूद होंगे. इस तरह अलग-अलग 75 समूहों के रूप मे प्रति समूह 75 व्यक्ति अपनी संस्कृति और कला से लोगों को रूबरू कराएंगे. गौरतलब है कि सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह इस बार 15 अगस्त को स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी नहीं करेगी.


इस आयोजन की थीम 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर आधारित होगी. इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, विरासत, परंपरा, रीति रिवाज को आम जनमानस के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा. आयोजन में उत्तर प्रदेश के इतिहास, पर्यटन के साथ ही नए उत्तर प्रदेश के निर्माण की कार्ययोजना की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी. यादगार बनाने के लिए सरकारी स्तर पर आयोजन की तैयारी जोरशोर से की जा रही है.
ये भी पढ़ें : परियोजनाओं के नियोजन के लिए अनिवार्यत: करें PM Gati shakti पोर्टल का प्रयोग: सीएम योगी
इस बार योगी सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू कर रही है. आजादी के अमृत महोत्सव पर आगामी 11 से 17 अगस्त तक स्वंतत्रता सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान 13 से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत प्रदेश में साढ़े चार करोड़ से अधिक राष्ट्रध्वज फहराए जाएंगे. इसको लेकर भी प्रदेश सरकार की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं. इतनी बड़ी संख्या में ध्वज तैयार करने के लिए स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, एमएसएमई व खादी एवं ग्राम उद्योग, निजी सिलाई केंद्रों का सहयोग लिया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.