लखनऊ : राजधानी के काकोरी ब्लाॅक के उच्च प्राथमिक विद्यालय खुशहालगंज की सातवीं कक्षा की काजल को गांधी जयंती के अवसर पर मुम्बई में आयोजित फिल्म समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक समारोह में सम्मानित किया. इस अवसर पर काजल के साथ उसके स्कूल की प्रधानाध्यापक अंजली सक्सेना मौजूद रहीं. रविवार को कार्यक्रम में काजल को 50 हजार रुपये पुरस्कार के तौर पर सौंपे गये.
काकोरी के ग्वालपुर निवासी काजल के पिता सुखदेव ने बताया कि अमिताभ बच्चन के हाथों बिटिया काजल के पुरस्कृत होने पर बिटिया हवाई जहाज पर बैठकर जाएगी यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था. पूरे गांव में काजल की इस सफलता को लेकर खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि छात्रा काजल को अमिताभ बच्चन ने सम्मानित किया है. छात्रा के साथ-साथ ये पूरे बेसिक शिक्षा विभाग का सम्मान है. हम सभी लोग बहुत खुश हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में होगा ट्रॉली का पंजीकरण, परिवहन आयुक्त ने गठित की समिति
बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सरकारी विद्यालय की इस छात्रा को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा सम्मानित किया जाना विभाग के लिए गर्व का विषय है. काजल को पुरस्कृत किया गया. सम्मान लेने के लिए काजल शनिवार को प्रधानाध्यापिका अंजली सक्सेना के साथ मुम्बई के लिए फ्लाइट से रवाना हो गई थी.
यह भी पढ़ें : गोमती रिवर फ्रंट पर होगी लखनऊ की मुख्य छठ पूजा, एलडीए करेगा ये तैयारियां