लखनऊ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. इसी क्रम में सपा की तरफ से जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे. अखिलेश यादव ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और सभी से उनके बताए रास्ते पर चलने का आवाह्न भी किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने गांधी जी के प्रिय भजन भी गुनगुनाए.
- समाजवादी पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर से तमाम नेता और कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा पर पहुंचे थे.
- लगभग 11:15 बजे अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में पहुंचकर महात्मा गांधी को याद किया.
- उन्होंने रघुपति राघव राजा राम, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा जैसे गीत गुनगुनाए और राष्ट्रगान भी गाया.
- अखिलेश यादव सीधे गांधी आश्रम पहुंचे और यहां पर उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
- उन्होंने गांधी जी को याद करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर हाल में गांधी जी के बताए हुए मार्गों पर ही चलें.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी, शहीद स्मारक से शुरू होगी गांधी संदेश यात्रा
इस दौरान सपा मुखिया ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने सदन से इसलिए बायकॉट किया क्योंकि पहले 48 घंटे सदन चलाने की बात कही गई. बाद में 36 घंटे कर दिया गया. गांधी प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में कई वरिष्ठ सपा नेता उपस्थित रहे, जिनमें रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, राजपाल कश्यप, सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया, इरफान सोलंकी के अलावा तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.