ETV Bharat / city

सपा का सदस्यता अभियान कल से, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के 100 दिन होने पर किया हमला - 2024 चुनाव समाचार

समाजवादी संगठन को भंग करने वाले अखिलेश यादव अब पार्टी में सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इसकी शुरुआत 5 जुलाई 2022 को समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ से की जायेगी.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 7:29 PM IST

लखनऊ : समाजवादी संगठन को भंग करने वाले अखिलेश यादव अब पार्टी में सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहे हैं. अभियान की शुरुआत 5 जुलाई 2022 को समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ से की जायेगी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा बनाये रखने की पक्षधर है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सौ दिनों में सत्ता के दुरुपयोग से लोकतंत्र और कमजोर हुआ है. सरकार के सौ दिन में मुख्यमंत्री ने जिन उपलब्धियों को बताया है वे सब झूठ का पुलिंदा और भाजपा की फरेबी राजनीति का हिस्सा है. भाजपा अपना गोरखधंधा बंद करे. जनता इस सच्चाई को समझ चुकी है. भाजपा का झूठ का व्यापार अब नहीं चल सकेगा. जारी बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विद्वेष की भावना से समाजवादी पार्टी व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. भाजपा सरकार सौ दिनों में विकास के सपने तो खूब दिखाती रही है, लेकिन जमीन पर उसकी एक भी योजना नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान आत्महत्या पर विवश है. झांसी में भ्रष्टाचार के कारण किसान और इलाहाबाद में अग्निवीर योजना से क्षुब्ध नौजवान छात्र की आत्महत्याएं भाजपा की अहंकारी और गलत नीतियों के ताजा उदाहरण हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अपराधी सत्ता के संरक्षण में अपना अंधाधुंध विकास कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता लोगों को डरा धमका रहे हैं.
ये भी पढ़ें : गोमती नगर विस्तार के 111 फ्लैटों में अवैध कब्जे पर होगा एक्शन- इंद्रमणि त्रिपाठी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को नेस्तनाबूद कर 30 से 40 साल शासन करने की घोषणा के साथ जिस अहंकार का प्रदर्शन कर रही है. उसकी हकीकत जनता अच्छी तरह से जानती है. सत्ता की लोभी भाजपा समाज में नफरत और समाज को बांटने की राजनीति करके बने रहना चाहती है. भाजपा यूपी ही नहीं पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या की पर्याय बन चुकी है. जनता अब 2024 में भाजपा से पूरा हिसाब करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : समाजवादी संगठन को भंग करने वाले अखिलेश यादव अब पार्टी में सदस्यता अभियान शुरू करने जा रहे हैं. अभियान की शुरुआत 5 जुलाई 2022 को समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ से की जायेगी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा बनाये रखने की पक्षधर है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सौ दिनों में सत्ता के दुरुपयोग से लोकतंत्र और कमजोर हुआ है. सरकार के सौ दिन में मुख्यमंत्री ने जिन उपलब्धियों को बताया है वे सब झूठ का पुलिंदा और भाजपा की फरेबी राजनीति का हिस्सा है. भाजपा अपना गोरखधंधा बंद करे. जनता इस सच्चाई को समझ चुकी है. भाजपा का झूठ का व्यापार अब नहीं चल सकेगा. जारी बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विद्वेष की भावना से समाजवादी पार्टी व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है. भाजपा सरकार सौ दिनों में विकास के सपने तो खूब दिखाती रही है, लेकिन जमीन पर उसकी एक भी योजना नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि किसान और नौजवान आत्महत्या पर विवश है. झांसी में भ्रष्टाचार के कारण किसान और इलाहाबाद में अग्निवीर योजना से क्षुब्ध नौजवान छात्र की आत्महत्याएं भाजपा की अहंकारी और गलत नीतियों के ताजा उदाहरण हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अपराधी सत्ता के संरक्षण में अपना अंधाधुंध विकास कर रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता और नेता लोगों को डरा धमका रहे हैं.
ये भी पढ़ें : गोमती नगर विस्तार के 111 फ्लैटों में अवैध कब्जे पर होगा एक्शन- इंद्रमणि त्रिपाठी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष को नेस्तनाबूद कर 30 से 40 साल शासन करने की घोषणा के साथ जिस अहंकार का प्रदर्शन कर रही है. उसकी हकीकत जनता अच्छी तरह से जानती है. सत्ता की लोभी भाजपा समाज में नफरत और समाज को बांटने की राजनीति करके बने रहना चाहती है. भाजपा यूपी ही नहीं पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या की पर्याय बन चुकी है. जनता अब 2024 में भाजपा से पूरा हिसाब करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.