लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के शामिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा है कि जब जिम्मेदार लोग ही इस तरह का काम करेंगे, तो कोरोना नामक महामारी से जनता को कौन बचाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग कोरोना से बचाव का केवल नाटक कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और सरकार के लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में वह इससे कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, भाजपा सांसद और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हुईं.
कोरोना से बचाव का नाटक कर रही भाजपा
उन्होंने कहा कि इस पार्टी में उत्तर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ नौकरशाह भी मौजूद थे. ऐसे में यह स्पष्ट है कि यह सरकार कोरोना से बचाव और रोकथाम के उपाय का केवल नाटक कर रही है. सरकार में बैठे लोग और जिम्मेदार लोगों की भावना और कार्यशैली उनकी घोषणाओं के विपरीत है. सरकार की ओर से नागरिकों को बचाव के तमाम तरीके बताए जा रहे हैं. भीड़ वाली जगह पर जाने से रोका जा रहा है, लेकिन खुद सरकार के मंत्री बड़ी-बड़ी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का असर: हरकत में आया पुलिस प्रशासन, एक्टिव मोड में रैपिड एक्शन टीम
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इन पार्टियों में शामिल होने वाले वह लोग भी हैं, जो दिन भर में कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हैं. ऐसे में सरकार के उच्च पदस्थ लोग ही प्रदेश में कोरोना वायरस फैलाने का काम कर रहे हैं. यह बेहद चिंता का विषय है. ऐसे में केवल यह कामना ही की जा सकती है कि उत्तर प्रदेश की जनता इस भयावह बीमारी और महामारी से बची रहे, क्योंकि सरकार में बैठे लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं.