ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश में उर्वरक की कोई कमी नहीं: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही - कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रदेश में यूरिया और खाद की कोई कमी नहीं हैं.

agriculture minister surya pratap shahi
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:04 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में उर्वरक निर्माता कंपनियों व विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे प्रदेश में उर्वरक की आपूर्ति की उपलब्धता के मुद्दे पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पूरे प्रदेश में कहीं भी उर्वरक की कोई कमी नहीं है

उन्होंने कहा कि, प्रदेश में यूरिया की आवश्यक मात्रा 23 लाख मैट्रिक टन है और मौजूदा समय में 12.60 लाख मैट्रिक टन यूरिया के उपलब्ध है साथ ही डीएपी खाद भी उपलब्ध है. कृषि मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया व डीएपी का अधिक मूल्य लिए जाने से संबंधित शिकायतों पर निर्देश दिए कि सभी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों के बाहर उर्वरक का विक्रय मूल्य अंकित कराया जाए, जिससे किसानों को उर्वरक की कीमतों के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके.

नवंबर महीने में बायोमेट्रिक मशीनें होंगी उपलब्ध

प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश में पीओएस एवं बायोमेट्रिक मशीनों की समीक्षा करते हुए सभी कंपनियों को निर्देश दिया कि नवंबर के अंत तक पीओएस एवं बायोमेट्रिक मशीनों की प्रदेश के सभी जनपदों में आपूर्ति सुनिश्चित करें.

बताते चलें कि पूरे प्रदेश में उर्वरक की अनुपलब्धता को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की किसानों को उर्वरक की समस्या ना होने पाए इसका निर्देश अधिकारियों को दिया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में उर्वरक निर्माता कंपनियों व विभाग के अधिकारियों के साथ पूरे प्रदेश में उर्वरक की आपूर्ति की उपलब्धता के मुद्दे पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पूरे प्रदेश में कहीं भी उर्वरक की कोई कमी नहीं है

उन्होंने कहा कि, प्रदेश में यूरिया की आवश्यक मात्रा 23 लाख मैट्रिक टन है और मौजूदा समय में 12.60 लाख मैट्रिक टन यूरिया के उपलब्ध है साथ ही डीएपी खाद भी उपलब्ध है. कृषि मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया व डीएपी का अधिक मूल्य लिए जाने से संबंधित शिकायतों पर निर्देश दिए कि सभी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों के बाहर उर्वरक का विक्रय मूल्य अंकित कराया जाए, जिससे किसानों को उर्वरक की कीमतों के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके.

नवंबर महीने में बायोमेट्रिक मशीनें होंगी उपलब्ध

प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश में पीओएस एवं बायोमेट्रिक मशीनों की समीक्षा करते हुए सभी कंपनियों को निर्देश दिया कि नवंबर के अंत तक पीओएस एवं बायोमेट्रिक मशीनों की प्रदेश के सभी जनपदों में आपूर्ति सुनिश्चित करें.

बताते चलें कि पूरे प्रदेश में उर्वरक की अनुपलब्धता को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की किसानों को उर्वरक की समस्या ना होने पाए इसका निर्देश अधिकारियों को दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.