ETV Bharat / city

लखनऊ पुलिस के लिए समिट बिल्डिंग बनी नासूर, पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट तलब

author img

By

Published : May 10, 2022, 8:13 PM IST

राजधानी के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में रोजाना छेड़छाड़ व नशे में हंगामें की खबरें आती हैं. दो मामलों में डीजीपी मुख्यालय ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से रिपोर्ट तलब की है.

अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार
अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में करीब 8 से 10 बार हैं. इनमें रोजाना छेड़छाड़ व नशे में हंगामें की खबरें आती हैं. बीते दिन भी बूम बार मे दर्जनों युवक-युवतियों के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं एक अन्य बार में डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला और गर्म हो गया है. दोनों ही मामलों में लखनऊ पुलिस की उदासीनता के बाद डीजीपी मुख्यालय ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से रिपोर्ट तलब की है.

अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में समिट बिल्डिंग में हर रोज हो रहे हंगामें व बार में बारबालाओं के डांस आयोजन होने पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से पूरी रिपोर्ट तलब की है. प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि देर रात तक चलने वाले बार में रोजाना हंगामा न हो इसके लिए संबंधित विभागों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकाला जाए. साथ ही जिन बार में मारपीट हो रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें : शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कब-कब हुआ बवाल

  • 31 जनवरी 2021 को माय बार में दो पक्षों के बीच विवाद होने पर जमकर मारपीट हुई. एक लड़के ने दो लड़कियों को पीट दिया था. जिसमें एफआईआर हुई और सभी बार बंद करा दिए गए थे.
  • 31 दिसम्बर 2021 की रात पार्टी पर रोक के बावजूद समिट बिल्डिंग में शराब के नशे में धुत युवक युवतियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने भगा दिया था.
  • 29 जनवरी 2022 को एक कैफे बार में शराब पीकर टेबल में बैठने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी.
  • 20 अप्रैल 2022 को लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक्स में नशे की हालत में आए बाउंसर्स को जब रोका गया तो उसने मैनजर की पिटाई कर दी थी. केस दर्ज नहीं हुआ था.
  • 21 जनवरी 2022 को समिट बिल्डिंग के बाहर रोड पर पहले मारपीट हुई और उसके बाद अर्धनग्न अवस्था मे एक लड़की दौड़ते हूए मिली थी.

    ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में करीब 8 से 10 बार हैं. इनमें रोजाना छेड़छाड़ व नशे में हंगामें की खबरें आती हैं. बीते दिन भी बूम बार मे दर्जनों युवक-युवतियों के बीच झगड़ा हुआ था. वहीं एक अन्य बार में डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला और गर्म हो गया है. दोनों ही मामलों में लखनऊ पुलिस की उदासीनता के बाद डीजीपी मुख्यालय ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से रिपोर्ट तलब की है.

अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखनऊ में समिट बिल्डिंग में हर रोज हो रहे हंगामें व बार में बारबालाओं के डांस आयोजन होने पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से पूरी रिपोर्ट तलब की है. प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं कि देर रात तक चलने वाले बार में रोजाना हंगामा न हो इसके लिए संबंधित विभागों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकाला जाए. साथ ही जिन बार में मारपीट हो रही है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें : शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कब-कब हुआ बवाल

  • 31 जनवरी 2021 को माय बार में दो पक्षों के बीच विवाद होने पर जमकर मारपीट हुई. एक लड़के ने दो लड़कियों को पीट दिया था. जिसमें एफआईआर हुई और सभी बार बंद करा दिए गए थे.
  • 31 दिसम्बर 2021 की रात पार्टी पर रोक के बावजूद समिट बिल्डिंग में शराब के नशे में धुत युवक युवतियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने भगा दिया था.
  • 29 जनवरी 2022 को एक कैफे बार में शराब पीकर टेबल में बैठने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी.
  • 20 अप्रैल 2022 को लॉर्ड्स ऑफ ड्रिंक्स में नशे की हालत में आए बाउंसर्स को जब रोका गया तो उसने मैनजर की पिटाई कर दी थी. केस दर्ज नहीं हुआ था.
  • 21 जनवरी 2022 को समिट बिल्डिंग के बाहर रोड पर पहले मारपीट हुई और उसके बाद अर्धनग्न अवस्था मे एक लड़की दौड़ते हूए मिली थी.

    ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.