ETV Bharat / city

राजीव गांधी की जयंती पर लखनऊ के चौराहे सजायेगी कांग्रेस, पार्टी कार्यालय में होगा मुशायरा - नसीमुद्दीन सिद्दीकी

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 20 अगस्त को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ता यूपी में गांव से लेकर शहर तक व ब्लाक से लेकर जिला स्तर तक राजीव गांधी की जाएंगी मनाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:02 PM IST

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती के अवसर यूपी कांग्रेस लखनऊ के हर चौराहे को दुल्हन की तरह सजायेगी. वहीं पार्टी कार्यालय पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 20 अगस्त को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ता यूपी में गांव से लेकर शहर तक व ब्लाक से लेकर जिला स्तर तक राजीव गांधी की जाएंगी मनाएंगे. हर साल कांग्रेसी राजीव गांधी की जयंती हर्षोल्लास से मनाते हैं. बीते साल हजारों स्कूलों में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता कराई गई थी, बच्चों को पुरस्कार भी दिए थे. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी लखनऊ के हर चौराहे को सजायेगी. यही नहीं शाम को प्रदेश कार्यालय में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जाएगा.

नसीमुद्दीन ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को कंप्यूटर दिया, उसी का फायदा आज बीजेपी सबसे अधिक उठा रही है. राजीव ने ही आतंकवाद व क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई थी. मिजोरम को अलग राज्य का दर्जा राजीव गांधी ने ही दिलाया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजीव गांधी देहरादून के दून स्कूल में पढ़े थे, आज भी वह दुनियाभर में मशहूर हैं. जब वह प्रधानमंत्री बने तब भी उन्हें स्टूडेंट लाइफ की बात याद थी. उन्होंने बताया कि देश में बहुत से एसे बच्चे हैं जो गरीबी के कारण अच्छी शिक्षा हासिल नहीं कर पाए. धन्य हैं राजीव गांधी जिन्होंने दून स्कूल के बराबर 600 जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की. जहां ग्रामीण स्तर के बच्चे दून स्कूल की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एलडीए की निशानदेही पर ईडी के फंदे में फंसा मुख्तार अंसारी

सिद्दीकी ने बताया कि राजीव गांधी ने ही महिलाओं को हक देने का काम किया और राष्ट्र हित में अपनी बलि दी. सत्ता में बैठे लोग जो कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी बोलते थे आज भी सर्वोच्च पर बैठे राष्ट्रपति उनकी तारीफ करते हैं.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में मंदिर पर कब्जे को लेकर बमबाजी, पुलिस कर रही जांच

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती के अवसर यूपी कांग्रेस लखनऊ के हर चौराहे को दुल्हन की तरह सजायेगी. वहीं पार्टी कार्यालय पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि 20 अगस्त को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ता यूपी में गांव से लेकर शहर तक व ब्लाक से लेकर जिला स्तर तक राजीव गांधी की जाएंगी मनाएंगे. हर साल कांग्रेसी राजीव गांधी की जयंती हर्षोल्लास से मनाते हैं. बीते साल हजारों स्कूलों में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता कराई गई थी, बच्चों को पुरस्कार भी दिए थे. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी लखनऊ के हर चौराहे को सजायेगी. यही नहीं शाम को प्रदेश कार्यालय में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया जाएगा.

नसीमुद्दीन ने कहा कि राजीव गांधी ने देश को कंप्यूटर दिया, उसी का फायदा आज बीजेपी सबसे अधिक उठा रही है. राजीव ने ही आतंकवाद व क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई थी. मिजोरम को अलग राज्य का दर्जा राजीव गांधी ने ही दिलाया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि राजीव गांधी देहरादून के दून स्कूल में पढ़े थे, आज भी वह दुनियाभर में मशहूर हैं. जब वह प्रधानमंत्री बने तब भी उन्हें स्टूडेंट लाइफ की बात याद थी. उन्होंने बताया कि देश में बहुत से एसे बच्चे हैं जो गरीबी के कारण अच्छी शिक्षा हासिल नहीं कर पाए. धन्य हैं राजीव गांधी जिन्होंने दून स्कूल के बराबर 600 जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना की. जहां ग्रामीण स्तर के बच्चे दून स्कूल की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : एलडीए की निशानदेही पर ईडी के फंदे में फंसा मुख्तार अंसारी

सिद्दीकी ने बताया कि राजीव गांधी ने ही महिलाओं को हक देने का काम किया और राष्ट्र हित में अपनी बलि दी. सत्ता में बैठे लोग जो कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी बोलते थे आज भी सर्वोच्च पर बैठे राष्ट्रपति उनकी तारीफ करते हैं.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में मंदिर पर कब्जे को लेकर बमबाजी, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.