लखनऊ: प्रदेश में बुधवार को कुल 81,117 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 786 नये मामले आये. बीते 24 घण्टों में 486 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 505 नये मामले आये थे. 452 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते सोमवार को 509 नये मामले आये थे. वहीं, 410 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. प्रदेश में कोरोना के कुल 3,585 एक्टिव मामले हैं.
कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 4,22,969 वैक्सीन की डोज दी गयी. प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,36,21,015 और दूसरी डोज 14,58,60,224 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,41,12,789 और दूसरी डोज 1,29,23,862 दी गयी. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 85,17,009 और दूसरी डोज 72,08,582 दी गयी. अब तक 78,39,866 प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें: ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए CM योगी ने सड़कों पर उतारे 10 हजार होमगार्ड
0.23 फीसदी पॉजिटिविटी दर
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति का सुफल है कि आज जबकि देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है, उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप