ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में मिले 682 नए संक्रमित मरीज, 24 घंटे में चार मरीजों की मौत - आईसोलेशन बेड

प्रदेश में बुधवार को कुल 91,916 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें 682 कोरोना संक्रमित मिले. वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 3,257 पहुंच गई है.

यूपी में कोरोना
यूपी में कोरोना
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 11:52 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में बुधवार को 500 के पार कोविड संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया. बुधवार को कुल 91,916 सैम्पल की जांच की गई. जिसमें कोरोना संक्रमण के 682 नये मामले सामने आये. बीते 24 घंटों में 352 मरीज ठीक हुए. जबकि मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 487 नए मामले आये थे. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 3,257 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश के अंदर कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है. यह मरीज गौतमबुद्ध नगर, चंदौली, मुरादाबाद और हमीरपुर जिले के बताये जा रहे हैं.

प्रदेश में बुधवार को 4,55,248 वैक्सीन की डोज दी गयी है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,33,94,493 और दूसरी डोज 14,15,10,250 दी गयी. वहीं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,39,12,331 और दूसरी डोज 1,19,35,414 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 80,02,631 और दूसरी डोज 51,88,604 दी गयी. वहीं देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.

11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रदेश के 18+आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79% से अधिक वयस्कों को दोनों खुराक लग चुकी है. 15-17 आयु वर्ग के 98.72% किशोरों को पहली और 82.5% को दोनों खुराक लग चुकी है. इसी प्रकार 12 से 14 आयु वर्ग के 92% से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52% को दोनों डोज दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : घबराने की जरूरत नहीं, चार से पांच दिन में ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज

एक्टिव केस अब 3,257 : राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 3,257 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 अन्य बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज लग गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश में बुधवार को 500 के पार कोविड संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया. बुधवार को कुल 91,916 सैम्पल की जांच की गई. जिसमें कोरोना संक्रमण के 682 नये मामले सामने आये. बीते 24 घंटों में 352 मरीज ठीक हुए. जबकि मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 487 नए मामले आये थे. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 3,257 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश के अंदर कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है. यह मरीज गौतमबुद्ध नगर, चंदौली, मुरादाबाद और हमीरपुर जिले के बताये जा रहे हैं.

प्रदेश में बुधवार को 4,55,248 वैक्सीन की डोज दी गयी है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,33,94,493 और दूसरी डोज 14,15,10,250 दी गयी. वहीं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,39,12,331 और दूसरी डोज 1,19,35,414 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 80,02,631 और दूसरी डोज 51,88,604 दी गयी. वहीं देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.

11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रदेश के 18+आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79% से अधिक वयस्कों को दोनों खुराक लग चुकी है. 15-17 आयु वर्ग के 98.72% किशोरों को पहली और 82.5% को दोनों खुराक लग चुकी है. इसी प्रकार 12 से 14 आयु वर्ग के 92% से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52% को दोनों डोज दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें : घबराने की जरूरत नहीं, चार से पांच दिन में ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित मरीज

एक्टिव केस अब 3,257 : राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 3,257 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 अन्य बेड तैयार हो गए हैं. 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज लग गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 22, 2022, 11:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.