लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से चल रहा है. प्रदेश में बुधवार को 1,51,693 सैम्पल की जांच की गई, जिसे मिलाकर अब तक प्रदेश में 80,89,881 सैम्पल की जांच की गई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,318 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट 78.29 फीसदी है, जबकि कोरोना के एक्टिव मामले 68,235 है. फिलहाल मौजूदा समय में होम आइसोलेशन में 36,522 लोग हैं, जबकि अब तक सितंबर महीने में कुल 23,02,964 सैम्पल की जांच की गई है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग द्वारा धारा-188 के तहत 2,26,450 एफआईआर दर्ज करते हुए 4,27,889 लोगों को नामजद किया गया है.
प्रदेश में अब तक 1,55,70,115 वाहनों की सघन चेकिंग में 72,343 वाहन सीज किए गए हैं. चेकिंग अभियान के दौरान 80,91,54,214 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया है. इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 4,37,321 वाहनों के परमिट जारी किये गए हैं. कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,242 लोगों के खिलाफ 919 एफआईआर दर्ज कर 446 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संबंध में राहत आयुक्त कार्यालय में राज्य स्तर पर स्थापित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र के टोल फ्री हेल्पलाइन नं. 1070 पर प्राप्त 1,20,132 काॅल्स में से 1,19,749 का निस्तारण किया गया है. उन्होंने बताया कि रोडवेज की 7,342 बसों के माध्यम से 10 लाख 62 हजार लोगों ने यात्रा की है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यायल के गेट पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन