ETV Bharat / city

यूपी में मिले कोरोना के नए 616 संक्रमित

यूपी में रविवार (14 अगस्त) को कोरोना के नए 616 संक्रमित (patients of corona found in UP) मिले हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 4:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार (14 अगस्त) को कुल कोरोना के 45,829 सैम्पलों की जांच की गई. इसमें कोरोना संक्रमण के 616 नये (patients of corona found in UP) मामले सामने आए हैं. इनमें से 989 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 5632 एक्टिव मामले हैं.

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में 1,01,346 वैक्सीन की डोज लगाई गई है. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कुल पहली डोज 15,36,89,816 और दूसरी डोज 14,62,29,381 दी गई हैं. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को अब तक कुल पहली डोज 1,41,29,690 और दूसरी डोज 1,29,84,037 दी गई है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के बैंक में लगी आग, देखें Video

12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 85,63,937 और दूसरी डोज 73,40,084 दी गई. अब तक 1,26,27,881 प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी हैं. अब तक कुल मिलाकर 35,55,64,826 वैक्सीन की डोज दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार (14 अगस्त) को कुल कोरोना के 45,829 सैम्पलों की जांच की गई. इसमें कोरोना संक्रमण के 616 नये (patients of corona found in UP) मामले सामने आए हैं. इनमें से 989 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए हैं. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 5632 एक्टिव मामले हैं.

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है. प्रदेश में एक दिन में 1,01,346 वैक्सीन की डोज लगाई गई है. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कुल पहली डोज 15,36,89,816 और दूसरी डोज 14,62,29,381 दी गई हैं. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को अब तक कुल पहली डोज 1,41,29,690 और दूसरी डोज 1,29,84,037 दी गई है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के बैंक में लगी आग, देखें Video

12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 85,63,937 और दूसरी डोज 73,40,084 दी गई. अब तक 1,26,27,881 प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी हैं. अब तक कुल मिलाकर 35,55,64,826 वैक्सीन की डोज दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.