लखनऊ: चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार पीजीआई में 500 बेड बढ़ाने की तैयारी में है. गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान वित्त और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने पीजीआई में 500 बेड और बढ़ाए जाने का एलान किया. विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुत बार मरीजों को बेड नहीं मिल पाता है और इसको लेकर जनप्रतिनिधि भी परेशान होते हैं. इसलिए पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भी बेड की संख्या 60 से बढ़ाकर 210 की जाएगी.
वित्त तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मरीजों की सुविधाओं के लिए सीएम के निर्देश पर पीजीआई में बेड बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 25 दिसंबर को चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा. सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सुरेश खन्ना ने कहा कि उनकी सरकार चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तत्परता से लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- एटा: लुईस खुर्शीद को नहीं मिली अग्रिम जमानत, 9अक्टूबर को अगली सुनवाई
लक्ष्यों पर कार्य कर रही सरकार
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने जो सतत विकास के लक्ष्य निर्धारित किए हैं. उस पर हमारी सरकार पहले से ही काम कर रही है. प्रदेश में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने से लेकर चिकित्सा शिक्षा तक का विकास किया जा रहा है. नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: डेंगू जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सख्त, पैथोलॉजी सेंटरों को मिले कड़े निर्देश
सस्ती बिजली कराई मुहैया
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछली सरकार से सस्ती बिजली खरीदी. सरकार ने सस्ती और सबको बिजली देने का प्रयास किया है. सतत विकास के 17 लक्ष्यों में सबको सस्ती बिजली सुलभ कराना एक अहम लक्ष्य है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकारों की उदासीनता के कारण प्रदेश के एक लाख 30 हजार मजरे आजादी के 70 वर्ष बाद भी विद्युतीकरण से वंचित रहे. पिछली सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश के चार जिलों को ही बिजली मिलती थी. अब सभी 75 जिलों को समान रूप से तय कार्यक्रम के अनुसार बिजली दी जा रही है.