ETV Bharat / city

प्रदेश में बुधवार को मिले 491 नए संक्रमित मरीज, 2804 एक्टिव केस - 2804 एक्टिव केस

बुधवार को कुल 74047 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 491 नये मामले आये हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 2804 एक्टिव मामले हैं.

यूपी में कोरोना
यूपी में कोरोना
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 10:25 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में बुधवार को कुल 74047 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 491 नये मामले आये हैं. बीते 24 घंटों में 498 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 2804 एक्टिव मामले हैं.

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 4,02,839 वैक्सीन की डोज दी गयी है. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,35,75,778 और दूसरी डोज 14,55,17,483 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,90,280 और दूसरी डोज 1,28,34,840 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 84,54,394 तथा दूसरी डोज 70,34,190 दी गयी.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के गांवों में 4 लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार, करेंगी पानी की जांच

मंगलवार तक 55,82,064 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 34,70,89,029 वैक्सीन की डोज दी गयी है. वहीं बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : प्रदेश में बुधवार को कुल 74047 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 491 नये मामले आये हैं. बीते 24 घंटों में 498 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 2804 एक्टिव मामले हैं.

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 4,02,839 वैक्सीन की डोज दी गयी है. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,35,75,778 और दूसरी डोज 14,55,17,483 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,90,280 और दूसरी डोज 1,28,34,840 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 84,54,394 तथा दूसरी डोज 70,34,190 दी गयी.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के गांवों में 4 लाख महिलाओं को मिलेगा रोजगार, करेंगी पानी की जांच

मंगलवार तक 55,82,064 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 34,70,89,029 वैक्सीन की डोज दी गयी है. वहीं बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.