लखनऊ : प्रदेश में गुरूवार को 90,271 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 325 नये मामले आये हैं. बीते 24 घंटों में 495 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. बीते बुधवार को 345 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2,225 एक्टिव मामले हैं.
प्रदेश में गुरूवार को 1,66,485 वैक्सीन की डोज दी गयी है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,81,115 और दूसरी डोज 14,39,70,078 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,40,23,808 और दूसरी डोज 1,24,30,123 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 82,51,532 और दूसरी डोज 62,86,594 दी गयी. अब तक 36,45,723 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 34,20,88,973 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है. 34 करोड़ 18 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 97.59 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15-17 आयु वर्ग में 100 प्रतिशत किशोरों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 88.5 प्रतिशत किशोर दोनों डोज लगवा चुके हैं. इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. स्कूल खुल चुके हैं. अब तक छूटे वंचित बच्चों का तत्काल टीकाकरण किया जाए.
ये भी पढ़ें : DCM ब्रजेश पाठक ने तबादलों पर उठाए सवाल तो स्वास्थ्य विभाग ने गठित की कमेटी, 3 दिन में देगी रिपोर्ट
2,225 एक्टिव केस : राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. प्रदेश में अब 2,225 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं तो 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 अन्य बेड तैयार हो गए हैं. साथ ही 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Corona Update : प्रदेश में मिले 325 नए संक्रमित मरीज, 2,225 एक्टिव केस
प्रदेश में गुरूवार को 90,271 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 325 नये मामले आये हैं. वहीं कोरोना के कुल 2,225 एक्टिव केस हैं.
लखनऊ : प्रदेश में गुरूवार को 90,271 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 325 नये मामले आये हैं. बीते 24 घंटों में 495 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. बीते बुधवार को 345 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 2,225 एक्टिव मामले हैं.
प्रदेश में गुरूवार को 1,66,485 वैक्सीन की डोज दी गयी है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,81,115 और दूसरी डोज 14,39,70,078 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,40,23,808 और दूसरी डोज 1,24,30,123 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 82,51,532 और दूसरी डोज 62,86,594 दी गयी. अब तक 36,45,723 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अब तक कुल मिलाकर 34,20,88,973 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर रहा है. 34 करोड़ 18 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 97.59 प्रतिशत से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. 15-17 आयु वर्ग में 100 प्रतिशत किशोरों को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 88.5 प्रतिशत किशोर दोनों डोज लगवा चुके हैं. इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 97.4 प्रतिशत से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. स्कूल खुल चुके हैं. अब तक छूटे वंचित बच्चों का तत्काल टीकाकरण किया जाए.
ये भी पढ़ें : DCM ब्रजेश पाठक ने तबादलों पर उठाए सवाल तो स्वास्थ्य विभाग ने गठित की कमेटी, 3 दिन में देगी रिपोर्ट
2,225 एक्टिव केस : राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. प्रदेश में अब 2,225 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं तो 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 अन्य बेड तैयार हो गए हैं. साथ ही 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप