लखनऊ : योगी सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बुधवार देर रात प्रशासनिक अधिकारियों में बड़े पैनामे पर फेरबदल किया है. सीएम योगी ने 17 आईएएस और 15 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.
अब आईएएस अफसर महेंद्र कुमार को विशेष सचिव एपीसी, गजल भारद्वाज को सीडीओ रामपुर, अश्वनी पांडे को सीडीओ बलिया, अमित आसरी को सीडीओ चित्रकूट, अतुल वत्स को सीडीओ सुलतानपुर, अंकुर लाठर को सीडीओ अमेठी, अन्नपूर्ण गर्ग को सीडीओ अंबेडकरनगर, अमित पाल को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, विपिन जैन को सीडीओ प्रतापगढ़, कविता मीना को सीडीओ का बहराइच तबादला कर दिया है.
इसके अलावा आईएएस इंद्रजीत सिंह को सीडीओ गोरखपुर, एम कुमार स्वामी को विशेष सचिव औद्योगिक विकास विभाग, गुराला श्रीनिवास लू को विशेष सचिव वित्त, मनोज कुमार को निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, श्याम सुंदर शर्मा को सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग, घनश्याम मीणा को सीडीओ कुशीनगर और अरविंद कुमार चौहान को विशेष सचिव समाज कल्याण के पद पर तैनात किया गया है.
वहीं पीसीएस अफसरों में पूनम निगम को अपर आयुक्त झांसी मंडल, मंजू लता को विशेष सचिव एपीसी, विश्राम को अपर जिला अधिकारी न्यायिक कौशांबी, अनिल कुमार सिंह को रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ, नीता यादव को चीफ रेवेन्यू ऑफिसर नरेंद्र सिंह द्वितीय को संयुक्त सचिव होमगार्ड विभाग, अलका वर्मा को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, हरिओम शर्मा को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, नागेंद्र कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, अनूप श्रीवास्तव को विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रभुनाथ को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, बद्रीनाथ सिंह को विशेष सचिव राज्यपाल, शिवेंद्र कुमार सिंह को अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता विभाग और रमेश प्रसाद मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी के पद पर तैनात किया गया है.