ETV Bharat / city

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सरकारी योजनाओं के 15 करोड़ लाभार्थी लगाएंगे बीजेपी की नैया पार - up assembly elections 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की नजर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर है. पार्टी को उम्मीद है कि सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए 15 करोड़ लोग बीजेपी की नैया पार लगाएंगे.

जानकारी देते यूपी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव
जानकारी देते यूपी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 6:50 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सरकारी योजनाओं के 15 करोड़ लाभार्थियों के जरिये भाजपा नैया पार लगाना चाहती है. सरकारी योजनाओं के उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लाभार्थी हैं. इनमें से करीब साढ़े सात करोड़ मतदाता हैं. भाजपा रणनीति बना रही है कि अगर इनमें से आधे लोग भी भाजपा को वोट दें, तो जीत पक्की है.

जानकारी देते यूपी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव

इसीलिए भाजपा ने अब अपने प्रदेश मुख्यालय में एक कॉल सेंटर बनाया गया है. यहां योजनाओं के लाभार्थियों का पूरा डेटा उपलब्ध है और इस डेटा के जरिये भाजपा लोगों से सम्पर्क करके उनको इस बात की जानकारी दे रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही उनको योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा योजनाओं का लाभ मिलने में अगर कोई दिक्कत है, तो उनकी मदद की जा रही है.


मुफ्त राशन वितरण के जरिये प्रदेश में करीब 15 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसमें केंद्र सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी अन्न, रिफाइंड ऑयल, चना और नमक का वितरण राशन कार्डधारकों को कर रही है. बीजेपी को इसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आ रहे हैं.

किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपये सालाना किसानों को दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. मुफ्त बिजली और गैस कनेक्शन भी उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ परिवारों को दिये गये हैं. ये लाभ सौभाग्य और उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं.

लखनऊ में बीजेपी दफ्तर
लखनऊ में बीजेपी दफ्तर


प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना का लाभ भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मिला था. भाजपा इस बार भी इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहती है. यह योजना भी लगभग डेढ़ करोड़ परिवारों तक पहुंची है.


भाजपा प्रदेश कार्यालय में अलग से कॉल सेंटर बनाया गया है. यहां सभी योजनाओं और उनके लाभार्थियों के सारे आंकड़े उपलब्ध हैं. इन आंकड़ों के जरिये लाभार्थियों से भाजपा कार्यकर्ता सीधे संपर्क कर रहे हैं. करीब 100 कर्मचारी इस कॉल सेंटर के जरिये लाभार्थियों से बात कर रहे हैं. उनको योजनाओं की पूरी जानकारी देकर उनकी फीडबैक ले रहे हैं और इस फीडबैक को भाजपा के पदाधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में धर्म संसद का विरोध, AIMIM ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


यूपी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों को मिल रहा है. हम कभी नहीं सोचते हैं कि जनता हमको योजनाओं के बदले वोट देगी. मगर यह तय है कि पहले भी योजनाओं का लाभ लेने वालों ने भाजपा को वोट दिया है और वो आगे भी देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सरकारी योजनाओं के 15 करोड़ लाभार्थियों के जरिये भाजपा नैया पार लगाना चाहती है. सरकारी योजनाओं के उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लाभार्थी हैं. इनमें से करीब साढ़े सात करोड़ मतदाता हैं. भाजपा रणनीति बना रही है कि अगर इनमें से आधे लोग भी भाजपा को वोट दें, तो जीत पक्की है.

जानकारी देते यूपी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव

इसीलिए भाजपा ने अब अपने प्रदेश मुख्यालय में एक कॉल सेंटर बनाया गया है. यहां योजनाओं के लाभार्थियों का पूरा डेटा उपलब्ध है और इस डेटा के जरिये भाजपा लोगों से सम्पर्क करके उनको इस बात की जानकारी दे रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही उनको योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा योजनाओं का लाभ मिलने में अगर कोई दिक्कत है, तो उनकी मदद की जा रही है.


मुफ्त राशन वितरण के जरिये प्रदेश में करीब 15 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसमें केंद्र सरकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी अन्न, रिफाइंड ऑयल, चना और नमक का वितरण राशन कार्डधारकों को कर रही है. बीजेपी को इसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आ रहे हैं.

किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपये सालाना किसानों को दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. मुफ्त बिजली और गैस कनेक्शन भी उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ परिवारों को दिये गये हैं. ये लाभ सौभाग्य और उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए हैं.

लखनऊ में बीजेपी दफ्तर
लखनऊ में बीजेपी दफ्तर


प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय योजना का लाभ भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मिला था. भाजपा इस बार भी इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहती है. यह योजना भी लगभग डेढ़ करोड़ परिवारों तक पहुंची है.


भाजपा प्रदेश कार्यालय में अलग से कॉल सेंटर बनाया गया है. यहां सभी योजनाओं और उनके लाभार्थियों के सारे आंकड़े उपलब्ध हैं. इन आंकड़ों के जरिये लाभार्थियों से भाजपा कार्यकर्ता सीधे संपर्क कर रहे हैं. करीब 100 कर्मचारी इस कॉल सेंटर के जरिये लाभार्थियों से बात कर रहे हैं. उनको योजनाओं की पूरी जानकारी देकर उनकी फीडबैक ले रहे हैं और इस फीडबैक को भाजपा के पदाधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में धर्म संसद का विरोध, AIMIM ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


यूपी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों को मिल रहा है. हम कभी नहीं सोचते हैं कि जनता हमको योजनाओं के बदले वोट देगी. मगर यह तय है कि पहले भी योजनाओं का लाभ लेने वालों ने भाजपा को वोट दिया है और वो आगे भी देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.