कानपुर: 'गो-गौरैया संरक्षण समिति' की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर H- ब्लॉक किदवई नगर के इंदिरा पार्क में गो-गौरैया समिति संस्था की ओर से पार्क के पेड़ों में पांच दाना पानी स्टैंड लगाए गए. इस दौरान स्थानीय निवासियों को पक्षियों के लिए दाना-पानी देने का संकल्प गो-गौरैया समिति के अध्यक्ष मनीष पांडे ने करवाया. मनीष पांडे ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए पर्यावरण के अंगों को हम सबको मिलकर सहेजने की जरूरत है.
पेड़ों में लगाए गए पक्षियों के लिए दाना-पानी स्टैंड मनीष पांडे ने लोगों से अपील की, कि पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध करें. पौध रोपड़ कर उनका संरक्षण करें. स्वच्छता का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि अगर हम नहीं संभले तो हम इंसानों को जीवित रहने के लिए बड़ी विकराल स्थिति से गुजरना पड़ सकता है. आज यहां पर जो दाना-पानी स्टैंड लगवाया गया है, उनमे दाना-पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय निवासियों ने ली है. मनीष पांडे ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए उचित दूरी बनाए रखें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, नियमों का पालन करें.वहीं कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय निवासियों ने इन कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि संस्था के सहयोग से पार्क के चारों ओर 12 फुट ऊंचे लोहे के दाना-पानी स्टैंड लगवाए जाएंगे. जिससे अधिक से अधिक पंछियों को दाना-पानी प्राप्त हो सकेगा.