कानपुर: घाटमपुर तहसील के एक गांव में शुक्रवार शाम को हड़कंप मच गया. नशे में धुत ट्रक चालक ने किशोरी को हवस का शिकार बना डाला. वारदात के दौरान किशोरी की हालत बिगड़ने पर वो मौके से फरार हो गया. पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने इस मामले की शिकायत घाटमपुर पुलिस से की.
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती देर शाम पड़ोस में रहने वाले ट्रक चालक दिनेश ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद कोतवाली में पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई. घाटमपुर पुलिस ने आरोपी के ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. परिजनों के अनुसार शुक्रवार शाम पड़ोस में रहना वाला ड्राइवर नशे में धुत था.
नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी. लड़की को अकेला पाकर ट्रक चालक की नीयत खराब हो गयी. वो नाबालिक लड़की को उसके घर की छत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के दौरान लड़की की तबीयत खराब होने लगी तो आरोपी ट्रक ड्राइवर उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया. घर वालों ने लड़की को खून से लथपथ देखा. जब नाबालिग लड़की ने आप बीती बतायी तो लड़की के पिता उसे लेकर कोतवाली पहुंचे.
पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376, 506, 3/7 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के पिता और भाई को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
क्षेत्राधिकारी घाटमपुर पवन गौतम ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले ट्रक चालक दिनेश ने शराब के नशे में रेप की वारदात को अंजाम दिया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट (POCSO ACT) समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.