ETV Bharat / city

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, आरोपी बजरंग दल नेता प्रिंस लाला भेजा गया जेल - कानपुर प्रिंस लाला जेल

कानपुर में अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेलिंग करने के मामले में चार दिन पहले हिरासत में लिए गये हिंदू वादी नेता प्रिंस राज श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस लाला को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

Etv Bharat
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 2:02 PM IST

कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने बजरंग दल के नेता और उसकी महिला मित्र पर संगीन आरोप लगाए हैं. युवती ने बीती 6 अगस्त को पुलिस से शिकायत पत्र में लिखा कि बजरंग दल के नेता प्रिंस लाला और उसकी महिला मित्र रितिका तिवारी ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. वहीं युवती की शिकायत पर काकादेव थाना पुलिस आरोपी प्रिंस लाला को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

साथ ही आरोपी महिला मित्र रितिका तिवारी भी गिरफ्तार की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 अगस्त को रितिका तिवारी को जेल भेज दिया था. वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिलते ही थाने का घेराव करना किया. इसकी वजह से बुधवार को प्रिंस लाला को जेल नहीं भेजा जा सका. पुलिस ने गुरुवार (11 अगस्त) को न्यायालय के समक्ष पेश करके प्रिंस लाला को भी जेल भेज दिया.

आरोप लगाने वाली युवती को भी भेजा गया जेल: प्रिंस लाला और उसकी महिला मित्र रितिका तिवारी पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली महिला को भी पुलिस ने जेल भेजा है. काकादेव थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोप लगाने वाली महिला एक युवक के साथ मारपीट कर रही है, जिसको सबूत मानते हुए शांति भंग की कार्यवाही के तहत बजरंग दल के नेता पर आरोप लगाने वाली युवती को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

थाने में हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर FIR: बजरंग दल नेता की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता काकादेव थाने का घेराव किया था. अपने नेता को छुड़ाने के लिए लगातार नारेबाजी की जा रही थी. इस वजह से पुलिस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्यकर्ता चिन्हित किए जाएंगे कानूनी कार्य में बाधा के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये था पूरा मामला: काकादेव थानाक्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वसूली करने का मामला प्रकाश में आया था. पीड़िता ने युवक और उसकी प्रेमिका पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. आरोप है कि रावतपुर थानाक्षेत्र के राणा प्रताप नगर निवासी प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस लाला ने अपने प्रेमिका के साथ मिलकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनवाया.

इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग की. इनकार पर प्रिंस की प्रेमिका ने जान से मारने की धमकी दी. एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्रिंस श्रीवास्तव व उसकी प्रेमिका के खिलाफ मारपीट, रंगदारी व धमकाने में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.

प्रिंस पर ये मामले हुए थे दर्ज:

  • फजलगंज थाने में पिछले साले साल विजय नगर निवासी राहुल यादव से मारपीट हुई थी. इसमें प्रिंस व उसके पांच साथियों पर केस दर्ज किया गया था.
  • कल्याणपुर थाने में 2020 में नवीन नगर निवासी अरुण ने प्रिंस व उसके चार साथियों पर मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था.
  • केशवपुरम निवासी मोबाइल शॉप के मालिक अशोक सिंह ने प्रिंस व अन्य पर रंगदारी, मारपीट का केस दर्ज कराया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने बजरंग दल के नेता और उसकी महिला मित्र पर संगीन आरोप लगाए हैं. युवती ने बीती 6 अगस्त को पुलिस से शिकायत पत्र में लिखा कि बजरंग दल के नेता प्रिंस लाला और उसकी महिला मित्र रितिका तिवारी ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. वहीं युवती की शिकायत पर काकादेव थाना पुलिस आरोपी प्रिंस लाला को 9 अगस्त को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

साथ ही आरोपी महिला मित्र रितिका तिवारी भी गिरफ्तार की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 अगस्त को रितिका तिवारी को जेल भेज दिया था. वहीं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिलते ही थाने का घेराव करना किया. इसकी वजह से बुधवार को प्रिंस लाला को जेल नहीं भेजा जा सका. पुलिस ने गुरुवार (11 अगस्त) को न्यायालय के समक्ष पेश करके प्रिंस लाला को भी जेल भेज दिया.

आरोप लगाने वाली युवती को भी भेजा गया जेल: प्रिंस लाला और उसकी महिला मित्र रितिका तिवारी पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने वाली महिला को भी पुलिस ने जेल भेजा है. काकादेव थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोप लगाने वाली महिला एक युवक के साथ मारपीट कर रही है, जिसको सबूत मानते हुए शांति भंग की कार्यवाही के तहत बजरंग दल के नेता पर आरोप लगाने वाली युवती को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

थाने में हंगामा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर FIR: बजरंग दल नेता की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ता काकादेव थाने का घेराव किया था. अपने नेता को छुड़ाने के लिए लगातार नारेबाजी की जा रही थी. इस वजह से पुलिस ने कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्यकर्ता चिन्हित किए जाएंगे कानूनी कार्य में बाधा के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये था पूरा मामला: काकादेव थानाक्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वसूली करने का मामला प्रकाश में आया था. पीड़िता ने युवक और उसकी प्रेमिका पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. आरोप है कि रावतपुर थानाक्षेत्र के राणा प्रताप नगर निवासी प्रिंस श्रीवास्तव उर्फ प्रिंस लाला ने अपने प्रेमिका के साथ मिलकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बनवाया.

इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग की. इनकार पर प्रिंस की प्रेमिका ने जान से मारने की धमकी दी. एसीपी स्वरूप नगर बृजनारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्रिंस श्रीवास्तव व उसकी प्रेमिका के खिलाफ मारपीट, रंगदारी व धमकाने में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.

प्रिंस पर ये मामले हुए थे दर्ज:

  • फजलगंज थाने में पिछले साले साल विजय नगर निवासी राहुल यादव से मारपीट हुई थी. इसमें प्रिंस व उसके पांच साथियों पर केस दर्ज किया गया था.
  • कल्याणपुर थाने में 2020 में नवीन नगर निवासी अरुण ने प्रिंस व उसके चार साथियों पर मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था.
  • केशवपुरम निवासी मोबाइल शॉप के मालिक अशोक सिंह ने प्रिंस व अन्य पर रंगदारी, मारपीट का केस दर्ज कराया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.