ETV Bharat / city

पीएम मोदी-मोहन भागवत पर अभद्र टिप्पणी, लापरवाही के आरोप में इंस्पेक्टर और SSI सस्पेंड - kanpur news in hindi

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीरें डालने के मामले में लापरवाही बरतने की ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ है. कानपुर में जूही इंस्पेक्टर नीरज ओझा और एसएसआई को पुलिस कमिश्नर ने निलंबित कर दिया.

etv bharat
indecent remarks on pm modi mohan bhagwat
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 9:34 PM IST

कानपुर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीरें डालने का मामला सामने आया था. विजेंद्र कुमार यादव के फेसबुक अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट किया गया था. आरोपी ने पीएम मोदी के साथ ही देवी-देवाओं की भी आपत्तिजनक तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.

जानकारी देते एडिशनल कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी
यह मामला कानपुर के जूही थाना क्षेत्र का था. इसको लेकर अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल ने थाने में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की. पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. अधिवक्ता अनिरुद्ध ने बताया कि विजेंद्र कुमार यादव ने फेसबुक पेज पर देवी-देवताओं के साथ पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थीं.

ईटीवी भारत की ख़बर, जिसका हुआ असर- सोशल मीडिया पर PM मोदी और संघ प्रमुख की डाली आपत्तिजनक तस्वीर, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

विजेंद्र कुमार ने उस पर अभद्र कमेंट भी किए थे. अनिरुद्ध जायसवाल ने इसका स्क्रीनशॉट लिया. जब वो इसकी शिकायत करने जूही थाने पहुंचे, तो वहां मौजूद दारोगा ने पहले आईटी सेल में शिकायत करने के लिए कहा और एक घंटे इंतज़ार कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. ईटीवी भारत ने इस मामले को रविवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ और सोमवार को कमिश्नर ने जूही इंस्पेक्टर नीरज ओझा के साथ एसएसआई को निलंबित कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीरें डालने का मामला सामने आया था. विजेंद्र कुमार यादव के फेसबुक अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट किया गया था. आरोपी ने पीएम मोदी के साथ ही देवी-देवाओं की भी आपत्तिजनक तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.

जानकारी देते एडिशनल कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी
यह मामला कानपुर के जूही थाना क्षेत्र का था. इसको लेकर अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल ने थाने में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की. पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. अधिवक्ता अनिरुद्ध ने बताया कि विजेंद्र कुमार यादव ने फेसबुक पेज पर देवी-देवताओं के साथ पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थीं.

ईटीवी भारत की ख़बर, जिसका हुआ असर- सोशल मीडिया पर PM मोदी और संघ प्रमुख की डाली आपत्तिजनक तस्वीर, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

विजेंद्र कुमार ने उस पर अभद्र कमेंट भी किए थे. अनिरुद्ध जायसवाल ने इसका स्क्रीनशॉट लिया. जब वो इसकी शिकायत करने जूही थाने पहुंचे, तो वहां मौजूद दारोगा ने पहले आईटी सेल में शिकायत करने के लिए कहा और एक घंटे इंतज़ार कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. ईटीवी भारत ने इस मामले को रविवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ और सोमवार को कमिश्नर ने जूही इंस्पेक्टर नीरज ओझा के साथ एसएसआई को निलंबित कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.