कानपुर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीरें डालने का मामला सामने आया था. विजेंद्र कुमार यादव के फेसबुक अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट किया गया था. आरोपी ने पीएम मोदी के साथ ही देवी-देवाओं की भी आपत्तिजनक तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.
ईटीवी भारत की ख़बर, जिसका हुआ असर- सोशल मीडिया पर PM मोदी और संघ प्रमुख की डाली आपत्तिजनक तस्वीर, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
विजेंद्र कुमार ने उस पर अभद्र कमेंट भी किए थे. अनिरुद्ध जायसवाल ने इसका स्क्रीनशॉट लिया. जब वो इसकी शिकायत करने जूही थाने पहुंचे, तो वहां मौजूद दारोगा ने पहले आईटी सेल में शिकायत करने के लिए कहा और एक घंटे इंतज़ार कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. ईटीवी भारत ने इस मामले को रविवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद ईटीवी भारत की ख़बर का असर हुआ और सोमवार को कमिश्नर ने जूही इंस्पेक्टर नीरज ओझा के साथ एसएसआई को निलंबित कर दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप