कानपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को छावनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदौरिया (Raghunandan Singh Bhadauria) के समर्थन में प्रचार किया. बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में हुई जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में यहां कट्टों का व्यापार होता था. विपक्षी दल देश का नाम बदनाम कर रहे हैं. हमने जो कहा, वो किया.
कानपुर में राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे किये थे, वो हमने पूरे किये. हम किसी भी कीमत पर जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे. अपराधियों के लिए बुलडोजर की व्यवस्था की गई है. कब्जे की जमीन पर पूंजीपतियों का आवास नहीं, बल्कि गरीबों के घर बनाए जा रहे हैं. सपा सरकार में यहां कट्टे बनते थे. यूपी की धरती पर अब कोई माई का लाल कट्टा नहीं चला पाएगा और न ही बना पाएगा. यहां पर मिसाइल और तोप के गोले बनेंगे. एक पार्टी समाजवादी पार्टी है, कहने को समाजवादी हैं. समाजवाद इन्हें छू तक नहीं गया है. समाजवादी वो होता है, जो आम जनता के भय और भूख का समाधान कर सके. यह काम भारत की राजनीति में अगर कोई कर रहा है, तो वो हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं. सही मायने में समाजवादी वो हैं.
केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खोजी पत्रकार ने क्लेक्शान नामक अखबार में लिखा है कि बड़ी संख्या में चीन की सेना के जवान मारे गए हैं. यहां पर राहुल गांधी और कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने ही देश को बदनाम करने पर आमादा हैं. अपनी सेना के जवानों शौर्य, सहास और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाने की कोशिश कर रही हैं. अब फैसला आपको को करना है कि लोकतांत्रिक व्यव्स्था में इन्हें कैसे जवाब दिया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि जब कोरोना का संकट पैदा हुआ था, इस संकट के बाद बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए. उस समय उन लोगों की चिंता करने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और आज 80 करोड़ लोगों को महीने में दो बार मुफ्त राशन मुहैय्या कराया जा रहा है. दुनिया के किसी देश में यह देखने को नहीं मिलेगा, जो आज हमारे भारत में प्रधानमंत्री ने किया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी होगा. यूपी में चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं. मतगणना 10 मार्च को होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप